Dictionaries | References

अनुशाल्व

   
Script: Devanagari

अनुशाल्व     

अनुशाल्व n.  (सो. क्रोष्टु.) सौभपति शाल्वराजा का भाई । शाल्व को कृष्ण ने मारा इसलिये यह कृष्ण से वैर रखता था । यह कृष्ण का वध करने की संधि देख रहा था । पांडवों के अश्वमेध यज्ञ के समय, कृष्ण सहपरिवार हस्तिनापुर में आया हुआ था । यह संधि देख कर, अपने सुतार नामक सेनापति के द्वारा, इसने सेना एकत्रित करवाई तथा गुप्त रुप असे हस्तिनापुर के पास आ कर रहने लगा । कृष्ण अश्वमेध के लिये लाया गया अश्व देख रहा है, ऐसी सूचना मिलते ही इसने बडी चपलता से घोडे को भगा लिया । तब भीमसेन सेना ले कर इसका पीछा करने लगा । प्रद्युम्न तथा वृषकेतु ने इसे पकड लाने का बीडा उठाया । आगे चल कर बडा युद्ध हो कर, पद्युम्न का पराभव हुआ, परंतु वृषकेतु इसे पकड लाया । आगे मृत्युभय से इसने कृष्ण के साथ मित्रता की, तथा अश्वमेध की सहायता करने का वचन दे कर यह स्वनगर लौट आया [जै.अ.१२-१४]

Comments | अभिप्राय

Comments written here will be public after appropriate moderation.
Like us on Facebook to send us a private message.
TOP