Dictionaries | References

अलंबुस

   
Script: Devanagari

अलंबुस     

अलंबुस n.  दुर्योधन पक्षीय एक राजा । यह युद्ध से कभी भी न भागनेवाला, तथा शरासन एवं सुवर्णकवच धारण करनेवाला था । इसका तथा मात्यकी का बडा भारी युद्ध हुआ था । अत्यंत संतप्त हो कर इसने सात्यकी पर आक्रमण किया । परंतु सात्यकी इसका बध किया [म.द्रो.११५]
अलंबुस II. n.  एक नरभक्षक राक्षस । यह बकासुर का भाई था । [म.स्त्री.२६.३७] । इसके भाई का वध भीम ने किया था । इस बैर का स्मरण कर, भारतीय युद्ध में पांडवों का नाश करने के लिये, इसने दुर्योधन का पक्ष लिया था । यह काजल के समान काला था [म.द्रो.८४] । इसका तथा भीम का भयंकर युद्ध हुआ । यह इन्द्र के लिये भी अजेय था । परन्तु शूर सात्यकी ने ऐन्द्राश्व की योजना कर, इसे युद्ध से भगा दिया [म. भी७७-७८] ;[म. द्रो.८४] । इसका तथा अभिमन्यु का एक बडा युद्ध हुआ । परंतु उसमें इसका ही पराभव हो कर यह भाग गया [म. भी.९६-९७] । अर्जुन के साथ भी इसका युद्ध हुआ था [म.द्रो. १४२.३४-४१] । अंत में घटोत्कच के साथ इसका बडा ही मायावी द्वंद्वयुद्ध हुआ, तथा इसकी मृत्यु हो गई [म. भी.४३] ;[म.द्रो. ८४] ;[म.क.२] । किर्मीर बकासुर का भाई था [म. व. १२.२२] । तथा अलंबुस भी बकासुर का भाई ही था [म. द्रो. ८३.२१-२३] ;[म. स्त्री. २६.३७] । इसकी अन्त्येष्टि धर्मराज ने की ।

Comments | अभिप्राय

Comments written here will be public after appropriate moderation.
Like us on Facebook to send us a private message.
TOP