Dictionaries | References

नंदिवर्धन

   
Script: Devanagari

नंदिवर्धन     

नंदिवर्धन n.  (सू. निमि.) एक राजा । यह उदावसु का पुत्र था । इसका पुत्र सुकेतु जनक ।
नंदिवर्धन II. n.  (प्रद्योत. भविष्य.) एक राजा । भागवत के मतानुसार यह राजक का, मत्स्य के मतानुसार सूर्यक का तथा ब्रह्मांड के मतानुसार अजक का पुत्र था । मत्स्य मतानुसार इसने तीन वर्षे तथा ब्रह्मांडमतानुसार वीस वर्षे राज्य किया ।
नंदिवर्धन III. n.  (शिशु. भविष्य.) एक राजा । भागवतमत में यज अजेय का, विष्णुमत में उदयन का, वायु तथा ब्रह्मांड के मत में उदयिन् का तथा मत्स्यमत में उदासीन का पुत्र था । इसने चालीस वर्षो तक राज्य किया ।

Comments | अभिप्राय

Comments written here will be public after appropriate moderation.
Like us on Facebook to send us a private message.
TOP