Dictionaries | References

पर्शु

   { parśuḥ }
Script: Devanagari

पर्शु     

पर्शु n.  पाणिनि के अनुसार एक आयुधजीवि संघ [पा.सू.५.३.११७] । ऋग्वेद में इन लोगों का निर्देश पृथु लोगों के साथ ‘पृथु-पर्शव’ नाम से प्राप्त है [ऋ.७.८३.१] । इन दो लोगों ने सुदास राजाको मदद दी, एवं मिल कर कुरुश्रवण राजा को पराजित किया [ऋ.१०.३३.२] । लुडविग के अनुसार, आधुनिक मध्य एशिया में रहनेवाले ‘पर्थियन’ एवं पर्शियन लोग ही, संभवतः प्राचीन ‘पृथुपार्शव’ मानवसंघ रहा होगा (लुडविग, ऋग्वेद अनुवाद) । प्राचीन पर्शिया के लोगों के साथ वैदिक आर्यों का घनिष्ठ संबंध था । उस ऐतिहासिक संबंध को पृथु एवं पर्शुओं के निर्देश से पुष्टि मिलती है । भाषाशास्त्रीय दृष्टि से, वैदिक ‘पर्शु’ एवं प्राचीन ईरानी ‘पार्स’ तथा बावेरु भाषा में प्राप्त ‘परसु’ (बहिस्तून शिलालेख ) ये तीन ही शब्दों में काफी साम्यता है । ‘पर्शु’ संघ का हरएक सदस्य ‘पार्शव’ कहलाता था । पाणिनि के समय, ये लोग भारत के दक्षिणपश्चिम के प्रदेश में रहते थे । उत्तर में रहनेवाले ‘पार्थोइ’ लोगों क निर्देश ‘पेरिप्लस’ में प्राप्त है ।
पर्शु (मानवी) n.  पर्शु लोगों की एक राजकुमारी [ऋ.१०.८६.२३] । कात्यायन के अनुसार, यह पशु लोगों में से एक स्त्री का नाम था [पा.सू.४.१.१७७ वार्तिक २०] इसे कुल बीस पुत्र हुये थे । सायण के अनुसार, यह एक मृगी का नाम था ।
पर्शु II. n.  ऋग्वेद के दानस्तुति में निर्दिष्ट एक राजा [ऋ.८.६.४६] । यह संभवतः ‘पर्शु’ मानवसंघ का राजा रहा होगा । वत्स काण्व ऋषि का प्रतिपालक ‘तिरिंदर पारशव्य’ नामक एक राजा था [सां.श्रौ.१६.११.२०] । वह संभवतः इसी ‘पर्शु’ राजा क पुत्र होगा ।

पर्शु     

A Sanskrit English Dictionary | Sanskrit  English
पर्शु  m. 1.m. a rib, [AV.] ; [TS.] ; [Br.] [cf.Zd.perezu]; a curved knife, sickle, [AV.] ; [Kauś.]
पर्शु   [cf.Lat.falx; Gk.φάλκης]
N. of a man, [RV. viii, 6, 46]
पारशव   pl.N. of a warrior-tribe, [Pāṇ. 5-3, 117] (cf.)
पर्शु  f. f. the supporting or side wall of a well, [Nir. iv, 6]
N. of a woman, [RV. x, 86, 23.]
पर्शु  m. 2.m. (cf.परशु and, [Uṇ. i, 34] Sch.) an axe, hatchet, [Hariv.] ; [R.]

पर्शु     

पर्शुः [parśuḥ]   1 An axe, a hatchet; cf. परशु.
A weapon in general.
A rib; आवान्तरदिशः पर्शवः [Bṛi. Up.1.1.1.]
Ved. A curved knife. -f. The supporting or sidewall of a well.
Comp. पाणिः an epithet of Gaṇeśa.
of Paraśurāma; also पर्शुराम.

पर्शु     

Shabda-Sagara | Sanskrit  English
पर्शु  m.  (-र्शुः) An axe, a hatchet.
E. पर an enemy, शृ to destroy, Unādi aff. कु, deriv. irr,; or स्पृश् to touch, changed to पृ, and शुन् Unādi aff.; also परशु.
ROOTS:
पर शृ कु स्पृश् पृ शुन् परशु

Comments | अभिप्राय

Comments written here will be public after appropriate moderation.
Like us on Facebook to send us a private message.
TOP