Dictionaries | References अ अश्वपति { aśvapati } Script: Devanagari Meaning Related Words Rate this meaning Thank you! 👍 अश्वपति Puranic Encyclopaedia | English English | | AŚVAPATI I Father of the most chaste woman, Sāvitrī. He was King of Madra. He was without children for a long period and for eighteen years he worshipped the goddess, Sāvitrī and got a maiden from Agnihotra whom he named as Sāvitrī. For more details see under Sāvitrī. [Chapter 293, Vana Parva, M.B.] .AŚVAPATI II The son born to Kaśyapa of his wife Danu. [Śloka 24, Chapter 65, Ādi Parva, M.B.] . Rate this meaning Thank you! 👍 अश्वपति हिन्दी (hindi) WN | Hindi Hindi | | noun घोड़ों का स्वामी Ex. अश्वपति के पास पचास घोड़े हैं । ONTOLOGY:व्यक्ति (Person) ➜ स्तनपायी (Mammal) ➜ जन्तु (Fauna) ➜ सजीव (Animate) ➜ संज्ञा (Noun)Wordnet:kasگُرۍ وول kokघोडेकार urdصاحب اسپ , گھوڑے کامالک noun भरत जी के मामा Ex. अश्वपति का उल्लेख रामायण में मिलता है । ONTOLOGY:पौराणिक जीव (Mythological Character) ➜ जन्तु (Fauna) ➜ सजीव (Animate) ➜ संज्ञा (Noun)Wordnet:kasاَشوِپیٖت kokअश्वपती urdاشوپتی noun कैकय देश के राजकुमारों की उपाधि Ex. राजकुमार को अश्वपति की उपाधि से सम्मानित किया गया । ONTOLOGY:उपाधि (Title) ➜ अमूर्त (Abstract) ➜ निर्जीव (Inanimate) ➜ संज्ञा (Noun)Wordnet:kasاَشوٕپیٖت noun मद्र देश का एक धर्मपरायण राजा Ex. अश्वपति सावित्री के पिता थे । ONTOLOGY:पौराणिक जीव (Mythological Character) ➜ जन्तु (Fauna) ➜ सजीव (Animate) ➜ संज्ञा (Noun)Wordnet:benঅশ্বপতি marअश्वपति See : घुड़सवार, रिसालदार Rate this meaning Thank you! 👍 अश्वपति प्राचीन चरित्रकोश | Hindi Hindi | | अश्वपति n. कश्यप तथा दनु के पुत्रों में से एक ।अश्वपति (कैकय) n. एक आत्मज्ञानी पुरुष । प्राचीनशालादि कोई विद्वान पुरुष आत्मा के संबंध में जब विचार कर रहे थे, तब उन्हें निश्चय नहीं बन रहा था । इसे आत्मज्ञ मान कर वे इसके पास आये । उसने इनका यथायोग्य सत्कार किया तथा दूसरे दिन उन्हें दक्षिणा देने लगा । वह उन्होनें अमान्य कर दी । तब इसे ऐसा लगा कि, इस में कुछ दोष होगा, तभी उन्होंनें दक्षिणा अमान्य कर दी । तब इसने अपने राज्य की स्थिति का ‘न मे स्तिनो जनपदे, न कदयों-न मद्यपो, नानाहिताग्निर्ना-विद्वान्, न स्वैरी, स्वैरिणी कुतः’, इस प्रकार कथन किया । आये हुए लोगों नें कहा कि, हम दक्षिण के लिये नही, वैश्वानर आत्मा का ज्ञान पाने के लिये आये है । तब इसने उन्हें ज्ञान दिया [श. ब्रा.१०.६.१.२] ;[छां. उ. ५.११,४] ;[मै. उ.१.४] अश्वपति (कैकय) II. n. केकय देश का राजा । इसकी पत्नी बडी साहसी थी । वह किसी भी चीज की चिंता नही करती थी । एक ऋषि के द्वारा दिये गये वर के अनुसार इसे पक्षियों की भाषा समझती थी । एक बार, जृंभ पक्षियो के जोड एकी बातें सुन कर इसे हँसी आ गई । इसकी पत्नी ने हँसने का कारण पूछा । इसने कहा कि, कारण इतना भयंकर है कि उसे बताते ही मेरी मृत्यु हो जायेगी । कारण इतना भयंकर होते हुए भी, उसकी पत्नी ने उसे बताने की जिद की । तब इसने वरदान देने वाले ऋषि को यह बात बताई । ऋषि ने उससे कहा कि, तुम अपनी पत्नी को भगा दो । इसने तत्काल वैसा ही किया । इसे युधाजित् तथा कैकेयी नामक दो पुत्र थे । इसमें से, युधाजित भरत का मातुल था । अश्वपति नाम, उपनाम कें समान भी लगाया जाता था [वा.रा.अयो.१.२] ।अश्वपति II. n. मद्र देश का राजा । इसे मालवी नामक पत्नी थी । इसकी अनेक पत्नीयों मे से वह ज्येष्ठा थी । इसने सावित्री देवी की पराशरोक्त गायत्री मंत्र से आराधना की, तथा आराधना के पश्चात् का हवन करते समय, सावित्री अग्नि में से प्रगट हुई । उसने इसे वरदान दिया कि, दोनों (ससुराल तथा मायका) कुलों का उद्धार करनेवाली कन्या तुम्हें होगी । उस वर के अनुसार इसे सावित्री नामक एक कन्या हुई । इसी सावित्री द्वारा यम से मांगे गये वर के अनुसार इसे सौ पुत्र हुए [ब्रह्मवै. २.२३] ;[म. आर. २७७] ; सावित्री देखिये Rate this meaning Thank you! 👍 अश्वपति मराठी (Marathi) WN | Marathi Marathi | | noun मद्र देशचा एक धर्मपरायण राजा Ex. अश्वपति हे सावित्रीचे पिता होते. ONTOLOGY:पौराणिक जीव (Mythological Character) ➜ जन्तु (Fauna) ➜ सजीव (Animate) ➜ संज्ञा (Noun) SYNONYM:अश्वपतीWordnet:benঅশ্বপতি noun भरतचे मामा Ex. अश्वपतिचा उल्लेख रामायणात आढळतो. ONTOLOGY:पौराणिक जीव (Mythological Character) ➜ जन्तु (Fauna) ➜ सजीव (Animate) ➜ संज्ञा (Noun) SYNONYM:अश्वपतीWordnet:kasاَشوِپیٖت kokअश्वपती urdاشوپتی Rate this meaning Thank you! 👍 अश्वपति A Sanskrit English Dictionary | Sanskrit English | | अश्व—पति m. m. lord of horses, [RV. viii, 21, 3] (voc.; said of इन्द्र), [VS. xvi, 24] ROOTS:अश्व पति N. of a कैकेय, [ŚBr. x] of a brother-in-law of दशरथ, [R. ii, 1, 2] of an असुर, [MBh.] ; [Hariv.] of a king of Madras and father of सावित्रि, [MBh.] Comments | अभिप्राय Comments written here will be public after appropriate moderation. Like us on Facebook to send us a private message. TOP