Dictionaries | References इ इंदीवराक्ष, इंदीवरविद्याधर Script: Devanagari Meaning Related Words इंदीवराक्ष, इंदीवरविद्याधर प्राचीन चरित्रकोश | Hindi Hindi Rate this meaning Thank you! 👍 इंदीवराक्ष, इंदीवरविद्याधर n. एक गंधर्व । यह विद्याधराधिप नलनाभ का पुत्र था । यद्यपि ब्रह्ममित्र मुनि ने इसे आयुर्वेद विद्या नहीं दी, तथापि अन्य शिष्यों को पढाते समय इसने वह छुपके से सीखी । इस सीखने में आठ माह इसने वह छुपके से सीखी । इस सीखने में आठ माह ही लगे, इस कारण प्रसन्न हो कर यह हँस पडा । आवाज से इसे पहचान कर ब्रह्ममित्र ने, ‘तू सात दिनों में राक्षस होगा, ऐसा शाप दिया । पर इसने बिनति करने पर ‘तू रागांध हो कर, अपनी ही संतानों को खाने दौडगा, तब उनके अस्त्रतेज से तुझे ताप होगा । एवं पुनः यह शरीर प्राप्त कर तू स्वस्थानापन्न भी होगा ।’ ऐसा इसे उश्शाप मिला । यह अपनी कन्या को खाने दौडा, तब कन्या के पास से सीखी अस्त्रविद्या के सहारे, स्वरोचि ने उसे पराभूत किया । इससे उसका उद्धार हुआ तथा यह फिर से पूर्ववत हो गया । उसने अपनी कन्या मनोरमा तथा ब्रह्ममित्र के पास से सीखी विद्या स्वरोचि को दी [मार्क. ६०] । स्वरोचि देखिये । Comments | अभिप्राय Comments written here will be public after appropriate moderation. Like us on Facebook to send us a private message. TOP