कुणि n. एक व्याकरणकार तथा स्मृतिकार । कैयट ने इसका निर्देश किया है
[पा.सू.१.१७५] ।
कुणि (गर्ग), गार्ग्य n. इस की कन्या वृद्धकन्या । वृद्धावस्था में इस का विवाह गांधर्वपुत्र शृंगवत के साथ एक रात्रि के लिये हुआ (वृद्धकन्या देखिये) ।
कुणि II. n. (सो. वृष्णि.) सात्यकि के दस पुत्रों में से एक । यह भारतीय युद्ध में मृत हुआ ।
कुणि III. n. , (सो. यदु.) जयराज का पुत्र, इसका पुत्र युगंधर ।
कुणि IV. n. (सू. निमि.)विष्णु के मत में सत्यध्वजपुत्र ।
कुणि V. n. वेदशिरस् नामक शिवावतार का शिष्य ।