देवक n. (सो. कुरु.) युधिष्ठिर को पौरवी से उत्पन्न पुत्र
[भा.९.२२.३०] ।
देवक (मान्यमान) n. एक असुर । यह तृत्सुओं का शत्रु, एवं शंबर का स्नेही था
[ऋ.७.१८.२०] । कई लोगों के मत में, ‘स्वयुं को देव माननेवाले’ शंबर का ही यह नामांतर था ।
देवक II. n. (सो. कुकुर.) आहुक राजा का पुत्र । पूर्वजन्म में यह गंधर्वों का राजा था । इसकी कन्या देवकी मथुरा के उग्रसेन राजा के मंत्री वसुदेव को दी गयी थी
[म.,आ.६१.६२] ;
[भा.९.२४] ;
[विष्णु.४.१४] । पद्ममत में देवकी इसकी बहन थी । इससे साथ और छः बहनें इसने वसुदेव को दी थी । उग्रसेन इसका कनिष्ठ बंधु था । इसके पुत्र देववान्, उपदेव, सुदेव एवं देवरक्षित थे
[पद्म. सृ.१३] ।