Dictionaries | References

पातानप्रस्थ

   
Script: Devanagari

पातानप्रस्थ     

पातानप्रस्थ (पातालेन) (गणराज्य) n.  दक्षिण सिंध में स्थित एक गणराज्य (सिकंदर आक्रमणकालीन - उत्तर पश्चिम भारतीय लोकसमूह एवं गणराज्य)
जो सिंधु नदी के मुहाने के प्रदेश में स्थित था । इसका स्थान हैद्राबाद (सिंध) के इर्द गिर्द कहीं होगा । अपने देश लौट जाते समय सिकंदर ने इन लोगों के साथ युद्ध किया था । इस युद्ध में ये परास्त हुए, एवं अपनी स्वतंत्रता की रक्षा करने के लिए अपना प्रदेश छोड कर अन्यत्र चले गये । पाणिनीय व्याकरण में पातानप्रस्थ नामक ग्राम और लोगों का निर्देश प्राप्त है, जो संभवतः यही होंगे [महा. २.२९८] । किन्तु कई अभ्यासक इनका सही नाम ‘ पात्ताल ’ मानते है । सिकंदर के आक्रमणकाल में इस राज्य में दो कुलपरंपरागत राजाओं का शासन था, जो कुलवृद्धों की सभा की सहायता से राज्य का संचालन करते थे । ग्रीक लेखकों ने इन लोगों की शासनविधि की तुलना ग्रीक जनपद स्पार्ता के साथ की है ।

पातानप्रस्थ     

A Sanskrit English Dictionary | Sanskrit  English
पातान-प्रस्थ   N. of a village, [Pat.] on [Pāṇ. 4-2, 104] , Vārtt. 26.
ROOTS:
पातान प्रस्थ

Comments | अभिप्राय

Comments written here will be public after appropriate moderation.
Like us on Facebook to send us a private message.
TOP