Dictionaries | References

बंदिन्

   
Script: Devanagari

बंदिन्     

बंदिन् n.  ऐंद्रद्युम्नि जनक राजा के राजसभा का वाक्पटु पंडित [म.व.१३२,४] । राजा जनक को इसने अपना परिचय ‘वरुणपुत्र’ के रुप में दिया था [म.व.१३४.२४] । किन्तु महाभारत में अन्यत्र, इसे सूतपुत्र भी कहा गया है [म.व.१३४.२१] । इसने अन्य ब्राह्मणों के साथ कहोड को शास्त्रार्थ में परास्त कर, शर्त के अनुसार जल में डूबोया था [म.व.१३२.१३] । अन्त में, अष्टावक्र ने अपने पिता कहोड की मृत्यु का बदला लेने के लिये, इसे वादविवाद में हराया था [म.व.१३४.३-२१] । इस समय अष्टावक्र की आयु दस ग्यारह वर्षो ही की थी [म.व.१३२.१६,१३३,१५] ; अष्टावक्र देखिये । इस प्रकार पुरानी शर्त के अनुसार, ऐंद्रद्युम्नि जनक ने इसे समुद्र में प्रवेश करने के लिये विवश किया [म.व.१३४.३७] । महाभारत में दी गयी बंदिन् की कथा में, जनक को ऐन्द्रद्युम्नि [म.व.१३३.४] , उग्रसेन [म.व.१३४.१] तथा पुष्करमालिन् [म.व.१३३.१३] , कहा गया है । विदेह की वंशावलि में जनक के ये नाम अनुपलब्ध हैं । महाभारत में इसके नाम के लिए बंदिन् [म.व.१३२.१३,१३३.१८,१३४.२] , तथा बंदि [म.व.१३२.४.१३३.५] , दोनों पाठभेद प्राप्त हैं ।

Comments | अभिप्राय

Comments written here will be public after appropriate moderation.
Like us on Facebook to send us a private message.
TOP