Dictionaries | References

मूचिकर्ण

   
Script: Devanagari

मूचिकर्ण

मूचिकर्ण (मुसिकनोई) (गणराज्य) n.  उत्तर सिंध का एक जनपद (सिकंदर आक्रमणकालीन - उत्तर पश्चिम भारतीय लोकसमूह एवं गणराज्य)
जो ब्राह्मणक जनपद के उत्तर भाग में स्थित था । अपने देश वापस जाते समय सिकंदर ने इस देश पर आक्रमण किया । एक गणराज्य के नाते पाणिनीय व्याकरण में इसका निर्देश प्राप्त है । कई अभ्यासकों के अनुसार, इसका सही नाम मूषिक था । इनकी राजधानी का नाम रोरुक था, जो आधुनिक काल में रोरी नाम से सुविख्यात है । रोरी नामक ग्राम के समीप अरोर नामक एक पुरानी वस्ती भी है, जो अब उजडी हुई दशा में है । ग्रीक ग्रंथकारों के अनुसार, ये लोग सात्त्विक भोजन करते थे, एवं नियमित जीवन बिताते थे । इस कारण इनकी आयु एक सौ तीस वर्षौं की होती थी । एक ग्राम के सब लोग इकट्ठे बैठ कर भोजन करते थे । इन लोगों में दास प्रथा का अभाव था, एवं सब लोगों को एक दृष्टि से देखा जाता था ।

Comments | अभिप्राय

Comments written here will be public after appropriate moderation.
Like us on Facebook to send us a private message.
TOP