Dictionaries | References

विभिंदु

   
Script: Devanagari

विभिंदु

विभिंदु n.  एक राजा, जिसके दानशूरता की प्रशंसा मेधातिथि काण्व नामक आचार्य के द्वारा की गयी है । इसने मेधातिथि को ४८ हज़ार गायें दान में दी थी [ऋ. ८.२.४१-४२] । पंचविंश ब्राह्मण में भी इस कथा का निर्देश प्राप्त है, किन्तु वहॉं इसे ‘विभिंदुक’ कहा गया है [पं. ब्रा. १५.१०.११] । हॉपकिन्स के अनुसार, विभिंदुक एक स्वतंत्र व्यक्ति न हो कर, वह मेधातिथि का ही पैतृक नाम था, एवं इस शब्द का सही पाठ ‘वैभिंदुक’ था [हॉपकिन्स, टा. सा. १५.६०]

Comments | अभिप्राय

Comments written here will be public after appropriate moderation.
Like us on Facebook to send us a private message.
TOP