Dictionaries | References

सौभूति

   
Script: Devanagari

सौभूति     

सौभूति (सौफाइतिज्) (गणराज्य) n.  एक गणराज्य(सिकंदर आक्रमणकालीन - उत्तर पश्चिम भारतीय लोकसमूह एवं गणराज्य)
जो दक्षिण पंजाब में वितस्ता नदी के समीपवर्ती प्रदेश में बसा हुआ था । अपने देश वापस जाते समय सिकंदर ने इन लोगों परास्त किया था । इन्हें ‘ सुभूत ’ एवं ‘ सौभूत ’ नामांतर भी प्रात था [पा. सू. ४.२.७५] ; संकलादि गण । ग्रीक विवरण से ज्ञात होता है कि, इन लोगों के सारे गुणवैशिष्ट्य एवं रीतिरिवाज कठ लोगों के समान ही थे, एवं ये लोग शारीरिक सौन्दर्य को अधिकतर महत्त्व प्रदान करते थे । कठ लोगों के समान इनमें यह रिवाज था कि कुरुप एवं निर्बल बच्चों को बचपन में ही मरवा दिया जाता था (कठ देखिये) ।

Comments | अभिप्राय

Comments written here will be public after appropriate moderation.
Like us on Facebook to send us a private message.
TOP