-
मुद्नल n. एक वैदिक राजा, जिसकी पत्नी का नाम मुद्नलानी था [ऋ.१०.१०२] । ऋग्वेद में अन्यत्र इसकी पत्नी का नाम इंद्रसेना दिया गया है ।
-
मुद्नल n. यह एवं इसकी पत्नी के संबंध में जो सूक्त ऋग्वेद में प्राप्त है, उसका अर्थ अत्यंत अस्पष्ट है । षड्गुरुशिष्य के अनुसार, एक समय चोरों ने इसकी सारी गायें एवं बैल चुरा लिए, केवल एक बूढा बैल बच गया । पश्चात् उसे ही केवल गाडी को जोत कर इसने चोरों का पीछा किया, एवं एक लकडी का ‘मुद्नल’ (द्रुघण) को फेंक कर, भागनेवाले चोरों को पकड लिया [ऋ.ग्वेद सर्वानुक्रमणी पृष्ठ १५८] । यास्क के अनुसार, इसने दो बैलों की अपेक्षा बैल एवं द्रुघण गाडी को जोत कर, चोरों का पीछा किया था [नि.९.२३-२४] । पिशेल के अनुसार, रथ की एक दौड में अपनी पत्नी की सहायता से मुद्नल विजयी हुआ था, जिसका निर्देश ऋग्वेद के इस सूक्त किया गया है [वेदिशे स्टूडियेन १. १२४] ।
-
मुद्नल II. n. (सो. अज.) एक राजा, जो भर्म्याश्व या भद्राश्व राजा का पुत्र था । यह एवं इसके वंशज पहले क्षत्रिय थे, किन्तु बाद को ब्राह्मण बन गये थे । इसका वंश इसी के नाम से ‘मुद्नल वंश’ कहलाया जाता है, एवं इसके वंश में उत्पन्न क्षत्रिय ब्राह्मण ‘मुद्नल’ अथवा ‘मौद्नल’ ब्राह्मण कहलाते है [भा.९.२१] ;[वायु.९९.१९८] ;[ब्रह्मवै.३.४३.९७] ;[मत्स्य.५०.३-६] ;[ह.वं.१.३२.६८] ; मैत्रेय सोम देखिये ।
-
मुद्नल III. n. एक आचार्य, जिसका निर्देश वैदिक ग्रंथों में प्राप्त है [अ.वे.४.२९.६] ;[आश्व. श्रौ.१२.१२] ;[बृहद्दे.६.४६] । इसीके वंश में निम्नलिखित आचार्य उत्पन्न हुये, जो ‘मौद्नल्य’ कहलाते हैः---नाक, शतबलाक्ष एवं लांगलायन ।
Site Search
Input language: