Dictionaries | References

अभ्याग्नि

   
Script: Devanagari

अभ्याग्नि     

अभ्याग्नि (ऐतशायन) n.  ऐतश का पुत्र । एकबार, जब ऐतश अपने पुत्र के सामने कुछ मंत्रपठन कर रहा था, तब उन्हे अश्लील समझ कर, इसने उसके मुख पर हाथ रखकर, उनका मंत्रपठन बंद कर दिया । इससे क्रोधित हो कर, तुम्हारा कुल पापी होगा, ऐसा शाप उसने इसे दिया, जिससे सब लोग इसे तथा इसकी संतति को पाप समझने लगे [ऐ. ब्रा.६.३३] । ऐतशायन को और्वकुलोत्पन्न कहा है [सां.ब्रा.३०.५] । और्व तथा भृगु कुल का बिलकुल निकट-संबंध होना चाहिए, वो एक ही कूल की ये दो शाखाए होंगी । ऋग्वेद काल से इनका एकत्र उल्लेख पाया जाता है (एतश देखिये) ।

Comments | अभिप्राय

Comments written here will be public after appropriate moderation.
Like us on Facebook to send us a private message.
TOP