जो थकावट, परिश्रम आदि के कारण अत्यन्त शिथिल हो गया हो
Ex. थकान से चूर मम्मी बिस्तर पर लेटते ही सो जाती है ।
ONTOLOGY:
अवस्थासूचक (Stative) ➜ विवरणात्मक (Descriptive) ➜ विशेषण (Adjective)
आवेश, उमंग आदि के कारण किसी भाव या विषय में बेसुध
Ex. नशे में चूर एक आदमी सड़क के किनारे पड़ा है । / घमंड में चूर आदमी अकड़कर चलता है ।
ONTOLOGY:
अवस्थासूचक (Stative) ➜ विवरणात्मक (Descriptive) ➜ विशेषण (Adjective)