Dictionaries | References

दुर्भद

   
Script: Devanagari

दुर्भद     

दुर्भद n.  (सो. कुरु.) धृतराष्ट्र का पुत्र । भीम ने इसका वध किया ।[म.द्रो.१३०-३४]
दुर्भद II. n.  दुर्दम ३. देखिये ।
दुर्भद III. n.  वसुदेव का पौरवी से उत्पन्न पुत्र ।
दुर्भद IV. n.  मयासुर का पुत्र । युद्ध के लिये वालिन् को इसने आह्रान दिया था । इस आह्रान को स्वीकार कर वालिन् ने इसे पराजित किया । पश्चात् यह भागने लगा । वालिन् ने इसका पीछा करने पर यह एक गुफा में जा कर छिप गया [आ.रा.सार.८]

Comments | अभिप्राय

Comments written here will be public after appropriate moderation.
Like us on Facebook to send us a private message.
TOP