Dictionaries | References

धुंधुमूक

   
Script: Devanagari

धुंधुमूक     

धुंधुमूक n.  एक राजा । मेघवाहन कल्प में तीसरे त्रेतायुग में उत्पन्न हुआ था । इसकी पत्नी का नाम विशल्या था । उसके द्वारा अत्यंत कुअवसर पर, इसे एक पुत्र पैदा हुआ । उस पुत्र का विवाह होने पर भी, वह एक शूद्र स्त्री से रत हुआ । बाद में उसने उस स्त्री का वध किया । उस स्त्री के भाई ने धुंधुमूक राजा का, एवं विशल्या का वध किया । शूद्रोंद्वारा वध होने के कारण, धुंधुमूक के सारे घराने का नाश हुआ । पश्चात् धुंधुमूक के दुराचारी पुत्र को किसी ने ‘लिंग पूजाव्रत’ का माहात्म बताया । शिवपंचाक्षर मंत्र (‘शिवतराय’) का अखंड जाप करने के कारण, उसका तथा उसके सारे मृत बांधवों का उद्धार हो गया [लिंग.२.८]

Comments | अभिप्राय

Comments written here will be public after appropriate moderation.
Like us on Facebook to send us a private message.
TOP