धृतिमत् n. रैवत मनु क पुत्र ।
धृतिमत् (अंगिरस) n. -एक अग्नि । यह भानु का पुत्र था, एवं इसका गोत्र अंगिरस था
[म.व.२११.१३] । इसके लिये दर्श तथा पौर्णमास याग में ‘हविष्य’ समर्पण किया जाता है । विष्णु इसीका नामांतर है ।
धृतिमत् II. n. सुदरिद्र ब्राह्मण का पुत्र (पितृवर्मिन् देखिये) ।
धृतिमत् III. n. (सो. पुरुरवस्.) मत्स्य तथा पद्ममत में पुरुरवा को उर्वशी से उत्पन्न पुत्रों में से एक
[पद्म. सृ.१२] ।
धृतिमत् IV. n. (सो. द्विमीढ.) द्विमीढ राजवंश के यवीनर राजा का पुत्र । भागवत में इसे ‘कृतिमत्’ कहा गया है ।
धृतिमत् V. n. (सू. निमि.) एक राजा । वायुमत में यह महावीर्य जनक का पुत्र था । सत्यधृति एवं सुधृति इसीके नामांतर है ।