पौरव n. एक राजा, जो शरभ नामक दैत्य के अंश से उत्पन्न हुआ था
[म.आ.६१.२८] । इसका सही नाम ‘विष्वगश्व’ एवं कुलनाम पौरव था । यह पर्वतीय देश का राजा था, एवं युधिष्ठिर के राजसूर्य यज्ञ के समय, अर्जुनद्वारा पराजित हुआ था
[म.स.२४.१३] । भारतीय युद्ध में, एक महारथि के नाते, यह दुर्योधन के पक्ष में शामिल था
[म.उ.१६४.१९] । चेदिराज धृष्टकेतु के साथ इसका द्वंद्वयुद्ध हुआ था
[म.भी.११२.१५] । पश्चात इसका अभिमन्यु के साथ युद्ध हुआ, जिसमें अभिमन्यु ने इसके केश पकडकर इसे घसीटा था
[म.क.४.३५] । इसके पुत्र का नाम दमन था
[म.व.भी.५७.२०] ।
पौरव II. n. पुरुकुल का दानवीर राजा, जिसका निर्देश महाभारत में ‘पाडेष-राजकीय’ उपाख्यान में किया गया हैं
[म.द्रो.परि.१. क्र. ८ पंवित ३८४] । सृंजयराजा के अश्वमेध में, नारद ने इसका जीवनचरित्र कथन किया था ।
पौरव III. n. पांडवों के पक्ष का एक राजा, जिसका अश्वत्थामा ने रथशक्ति फेंक कर वध किया था
[म.द्रो.१७१-६४] ।
पौरव IV. n. विश्वामित्र के ब्रह्मवादी पुत्रों में से एक
[म.अ.४.५५] ।