Dictionaries | References

बृहत्कर्मन्

   
Script: Devanagari

बृहत्कर्मन्

बृहत्कर्मन् n.  एक अनुवंशीय राजा, जो भागवत के अनुसार पृथुलाक्ष राजा का, एवं विष्णु, मत्स्य एवं वायु के अनुसार भद्ररथ राज का पुत्र था ।
बृहत्कर्मन् II. n.  (सो. पूरु.) एक पूरुवंशीय राजा, जो विष्णु के अनुसार बृहद्वसु का, एवं वायु के अनुसार महाबल का पुत्र था । इसे बृहत्काय नामान्तर भी प्राप्त है ।
बृहत्कर्मन् III. n.  (मगध. भविष्य.) एक राजा, जो ब्रह्मांड एवं विष्णु के अनुसार सुक्षत्र का वायु के अनुसार सुकृत का, एवं मत्स्य के अनुसार सुरक्ष का पुत्र था । भागवत में इसे बृहत्सेन कहा गया है। मत्स्य, वायु एवं ब्रह्मांड के अनुसार इसने २३ वर्षो तक राज्य किया ।

बृहत्कर्मन्

A Sanskrit English Dictionary | Sanskrit  English |   | 
बृहत्—कर्मन्  m. m. ‘doing mighty acts’, N. of sev. kings, [Hariv.] ; [Pur.]
ROOTS:
बृहत् कर्मन्

Comments | अभिप्राय

Comments written here will be public after appropriate moderation.
Like us on Facebook to send us a private message.
TOP