Dictionaries | References

रावण

   { rāvaṇa }
Script: Devanagari

रावण     

Puranic Encyclopaedia  | English  English
RĀVAṆA   The Rākṣasa King of Laṅkā who had ten heads.
1) Genealogy.
Descended from Viṣṇu thus:--Brahmā-- Pulastya--Viśravas--Rāvaṇa.
2) Birth.
Viśravas, grandson of Brahmā and son of Pulastya married Kaikasī, daughter of Sumālī. While Viśravas and Kaikasī were living in the forest Śleṣmātaka, Kaikasī became pregnant. She delivered four children in four Yāmas, with an interval of one yāma between them. The elder three were the famous Rākṣasas, Rāvaṇa, Kumbhakarṇa and Vibhīṣaṇa; the fourth one, a girl, was named Śūrpaṇakhā. [Kamba Rāmāyaṇa, Bālakāṇḍa] . Kubera was another son of Viśravas born of another wife called Devavarṇī alias Īlabilā. As soon as he came of age Kubera captured the Puṣpaka chariot and began ruling the kingdom with Laṅkā as capital. [Uttara Rāmāyaṇa] .
3) Previous lives of Rāvaṇa.
See under Jaya XI.
4) Rāvaṇa secured boons.
Kaikasī (Rāvaṇa's mother) who became envious of the pomp and prowess of Kubera advised her son to secure boons from Brahmā by tapas and become equal to Kubera. Accordingly he went to Gokarṇa with his brothers and began tapas. Kumbhakarṇa did tapas for 10,000 years; Vibhīṣaṇa also did tapas for 10,000 years standing on one foot. Rāvaṇa, standing in the middle of the five fires, meditated upon Brahmā. Though 10,000 years passed thus, Brahmā did not appear yet. Rāvaṇa then cut one of his ten heads and made an offering of it to Brahmā in the fire. Thus, within 9000 years he cut nine of his heads and offered them to Brahmā in the fire. Lastly when he was about to cut off his tenth head, Brahmā appeared and asked him to choose whatever boon he wanted. Rāvaṇa chose the boon that from none but men should he meet with his death. Kumbhakarṇa desired to secure the boon of ‘nirdevatva’ (Absence of the devas) but secured by a slip of the tongue ‘nidrāvatvam’ (sleep). Vibhīṣaṇa chose devotion to Viṣṇu. On his return after securing the boons, Rāvaṇa occupied Laṅkā, drove away Kubera and took his puṣpaka chariot. Rāvaṇa further declared Mahāviṣṇu to be his eternal enemy. Hearing about Rāvaṇa's victory the Rākṣasas from Pātāla came to live in Laṅkā.
5) Family life.
Rāvana married Mandodarī, fosterdaughter of Mayāsura and three sons, Meghanāda, Atikāya and Akṣakumāra were born to the couple. He then conquered the whole world with the cooperation of his sons and other Rākṣasas. The Aṣṭadikpālakas (protectors of the eight regions) were subjugated. He attacked Devaloka, but was defeated and imprisoned. Meghanāda by magical trickery captured Indra and released Rāvaṇa from custody. Meghanāda came to be called Indrajit from that day onwards.
6) Kārtavīryārjuna and Rāvaṇa.
See under Kārtavīry- ārjuna, Para 6.
7) Curses heaped on Rāvaṇa.
As a result of ruling the land, as a terror to the whole world, for many years and of his triumphal journey Rāvaṇa had invited on his head eighteen śāpas (curses) as follows.
(i) Nalakūbara śāpa.
Rāvaṇa once insulted Rambhā, the betrothed wife of Nalakūbara during her tour at a place near Alakā. On hearing about the insult Nalakūbara cursed that Rāvaṇa should die with his ten heads broken.
(i
i) Vedavatīśāpa.
While Vedavatī, the only daughter of sage Kuśadhvaja, was doing tapas to secure Śrī Mādhava as her husband. Rāvaṇa committed rape on her and she cursed him thus:--“You and your family will be ruined by Lord Nārāyaṇa on account of me.”
(ii
i) Brāhmaṇaśāpa.
He invited a Vedic brahmin to install the idol of Tripurasundarī given to him by Śiva. As the brahmin happened to be a bit late to come, Rāvaṇa imprisoned him for seven days, and the old brahmin cursed that Rāvaṇa would be imprisoned seven months by a man.
(i
v) Nandikeśvaraśāpa.
For calling him ‘monkey’ at Kailāsa, Nandikeśvara cursed that Rāvaṇa and his kingdom would be destroyed by monkeys.
(v) Vasiṣṭhaśāpa.
As Vasiṣṭha refused Rāvaṇa's invitation to teach the Vedas etc. he took the former captive. When he was released from captivity by the solar King Kuvalayāśva, Vasiṣṭha cursed that Rāvaṇa and his family would be destroyed by those born in the solar dynasty.
(v
i) Aṣṭāvakraśāpa.
Rāvaṇa once saw sage Aṣṭāvakra at Śleṣmātaka and gave him a kick saying, ‘Oh! handsome fellow! I shall cure your eight hunches”, and the sage cursed Rāvaṇa as follows:--For kicking me, a poor innocent sage, you will be kicked from head to foot and foot to head by monkeys.”
(vi
i) Dattātreyaśāpa.
Rāvaṇa once poured on his own head water kept purified by mantras by Dattātreya to bathe the head of his Guru, and the latter cursed that Rāvaṇa's head would be polluted by the feet of monkeys.
(vii
i) Dvaipāyanaśāpa.
When Rāvaṇa molested and wounded the lips of Dvaipāyana's sister in his own presence he cursed that Rāvaṇa's sister would be mutilated by a man and he would be humiliated by monkeys.
(i
x) Māṇḍavyaśāpa.
During a pleasure trip of his with Mandodarī Rāvaṇa cruelly manhandled Māṇḍavyamaharṣi, when the latter cursed that Rāvaṇa too would be roughly handled by a monkey.
(x) Atriśāpa.
Rāvaṇa once dragged by hair the wife of Atri in his very presence, and Atri cursed that Rāvaṇa will have to witness his wife being denuded of her dress and dragged by the hair by monkeys.
(x
i) Nāradaśāpa.
Nārada refused to explain the meaning of ‘Om’ to Rāvaṇa and the latter threatened to cut the tongue of Nārada. Nārada then cursed that all the ten heads of Rāvaṇa would be cut by a man.
(xi
i) Ṛtuvarmaśāpa.
Rāvaṇa once raped Madanamañjarī, wife of Ṛtuvarman, who lived as an anchorite in the marutta forest, and the latter cursed that Rāvaṇa would be killed by a man.
(xii
i) Maudgalyaśāpa.
Once maharṣi Maudgalya was sitting in the svastika pose resting his neck on the yogadaṇḍa (a short stick-like piece of wood with a handle) Rāvaṇa happened to come there and he cut into two the yogadaṇḍa with his Candrahāsa (sword) with the result that the maharṣi fell down with face upwards and broke his back-bone. The maharṣi then cursed that Rāvaṇa's Candrahāsa would prove ineffective in future.
(xi
v) Brāhmaṇajananīśāpa.
Certain young brahmin girls who had gone for sea-bath were humiliated by Rāvaṇa in the presence of their mothers when they cursed that the wife of Rāvaṇa would be insulted in his very presence by monkeys.
(x
v) Agniśāpa.
Rāvaṇa once humiliated Svāhādevī, wife of Agni in his very presence and Agni cursed that Rāvaṇa's wife would be humiliated by monkeys in his presence.
(xv
i) Anaraṇyaśāpa.
Rāvaṇa killed by one blow on his chest King Anaraṇya of the solar dynasty who sought refuge with him, and the King cursed that Rāvaṇa would die with all his ten heads cut by the arrows of a prince of the solar dynasty.
(xvi
i) Bṛhaspati śāpa.
When Rāvaṇa was about to return after conquering Devaloka and taking the devas captives, Sulekhādevī, daughter of Bṛhaspati tried to take shelter somewhere when Rāvaṇa attempted to catch her by force. Then Bṛhaspati cursed that Rāvaṇa would die hit by the arrows of Rāma.
(xvii
i) Brahmadevaśāpa.
Rāvaṇa tried to humiliate Puñjikādevī, daughter of Brahmā, and the latter cursed that Rāvaṇa would die with all his ten heads broken if he touched unwilling women.
8) Rāvaṇa got Candrahāsa.
See under Candrahāsa.
9) He threatened Devas.
Rāvaṇa, during his triumphal march with the armies, once came to the Uśīravīra mountain. Then the King called Marutta was performing Maheśvara yajña on the plains of the mountain. Indra and the other devas came to receive their portion of the offerings. But they ran away in fear on the arrival of Rāvaṇa. Indra assumed the form of a peacock, Yama that of a crow, Kubera that of a chameleon and Varuṇa that of a swan, and the devas, thus assuming various forms went away in different directions. Marutta got angry and got ready to fight Rāvaṇa. But, as the maharṣis prevented him from it no fighting took place. Rāvaṇa returned with the glories of victory.
10) He defeated Kāla.
Once Nārada felt the urge to witness a quarrel. He went to Laṅkā and told Rāvaṇa tales about Kāla, that Kāla was more powerful than Rāvaṇa, that Kāla would soon be causing Rāvaṇa's death etc. These stories awakened the anger in Rāvaṇa against Kāla, and the former, with a strong army challenged Kāla, and war between the two started. Brahmā was in a fix, for he had given Rāvaṇa the boon that the latter would be killed only by a man. At the same time he had given the boon to Kāla that anybody thrashed with his (Kāla's) club would die. Brahmā, therefore, decided to end the fighting between Kāla and Rāvaṇa somehow, and he approached Kāla and requested him to withdraw from fighting. Accordingly Kāla acknowledged defeat and thus the fighting ended.
11) Rāvaṇa attacked Pātāla.
Afterwards Rāvaṇa marched with his army to Pātāla where he defeated Takṣaka, the nāga King and exacted tributes from him. Then he attacked Nivātakavacas. When the fighting became very fierce Brahmā intervened and brought about a compromise between the two. Next, Rāvaṇa attacked Surabhi in Varuṇa's palace, but the Rākṣasas who emerged from the pores on Surabhi's body drove away Rāvaṇa.
12) Raped Rambhā.
See under Nalakūbara.
13) His death.
Rāvaṇa's sister, Śūrpaṇakhā met Śrī Rāma and Lakṣmaṇa at Pañcavaṭī and wanted first Rāma and then Lakṣmaṇa to marry her. But, Lakṣmaṇa cut away her nose, breasts etc. Enraged by this Rāvaṇa abducted Sītā. Śrī Rāma, with the help of the monkey-army, killed Rāvaṇa in war. (See under Rāma.
14) Synonyms of Rāvaṇa.
Daśakandhara, Daśānana, Daśāsya, Paulastya, Pulastyatanaya, Rakṣaḥpati, Rākṣasādhipa, Rākṣasamaheśvara. [Vālmīki Rāmāyaṇa] ;[Kamba Rāmāyaṇa] .

रावण     

हिन्दी (hindi) WN | Hindi  Hindi
noun  एक राक्षस जो लंका का राजा था   Ex. रावण को राम ने मारा था ।
ONTOLOGY:
पौराणिक जीव (Mythological Character)जन्तु (Fauna)सजीव (Animate)संज्ञा (Noun)
SYNONYM:
दशानन दशकंधर लंकेश लंकेश्वर दशकन्धर दशकंध दशकन्ध कुंभीनस लंकाधिपति रावन पंक्तिग्रीव बहुबाहु
Wordnet:
benরাবণ
gujરાવણ
kasراوَن , لَنٛکیش , لَنٛکیشوَر , بہوباہو
kokरावण
malരാവണൻ
marरावण
oriରାବଣ
panਰਾਵਣ
tamராவணன்
urdراون , دشانن , دشک دھر , دشنک دھر , لنکیش , لنکیشوربہو باہو ,

रावण     

रावण (दशग्रीव) n.  लंका का सुविख्यात राक्षस सम्राट, जो पुलस्त्यपुत्र विश्रवस नामक राक्षस का पुत्र था । राम दाशरथि की पत्नी सीता का हरण करने के कारण, रावण प्राचीन भारतीय इतिहास में पाशवी वासना एवं दुष्टता का प्रतीक वन गया है ।
रावण (दशग्रीव) n.  इसे रावण नाम क्यों प्राप्त हुआ, इस संबंधी कथा वाल्मीकि रामायण में प्राप्त है । शिव के द्वारा इसकी भुजाएँ कैलास पर्वत के नीचे दबायी गयीं । उस समय. इसने क्रोध एवं पीडा से भीषण चीत्कार (राव: सुशरुण:) किया, जिस कारण इसे रावणनाम प्राप्त हुआ [वा. रा. ३.१६.२९] । इसी ग्रंथ में अन्यत्र ‘शत्रु को भीषण चीत्कार करने पर विवश करनेवाला’ इस अर्थ से इसे ‘शत्रु रावण’ कहा गया है [वा. रा. सुं. २३८] । हनुमत् की तरह रावण का नाम भी एक अनार्य नाम का संस्कृत रुपान्तर प्रतीत होता है । पार्गिटर के अनुसार, रावण शब्द तामिल ‘इरैवण’ (-राजा) का संस्कृत रूप है [पार्गि. २७७] । रायपुर जिलें में रहनेवाले गोंड लोग अपने को आज भी रावण के वंशज मानते है । राँची जिले के कटकयाँ गाँव में ‘रावना’ नामक परिवार आज भी विद्यमान है । इससे स्पष्ट है कि, रामकथा में निर्दिष्ट लंकाधिपति रावण एवं उसकी राक्षस प्रजा विंध्य प्रदेश एवं मध्य भारत में निवास करनेवाली अनार्य जातियों से कुछ ना कुछ संबंध जरूर रखती थी । इस तरह रावण एवं राक्षस वास्तव में यही नाम धारण करनेवाले इसी प्रदेश के आदिवासी थे [बुल्के, रामकथा पृ. १२३] । रावण का उपनाम ‘दशग्रीव’ (=दशशीर्ष, दशानन) था, जिस कारण इसे द्स सिर एवं वीस हाथ थे, ऐसा कल्पनारम्य वर्णन अनेकानेक रामायण ग्रंथों में, एवं पुराणों में किया गया है । किंन्तु संभव है, ‘द्शग्रीव’ नाम पहले इसे रूपक के रूप में प्रयुक्त्त किया होगा (दशग्रीव. अर्थात जिसकी ग्रीवा दश अन्य साधारण ग्रीवों के समान बलवान् हो), एवं बाद में यह रुपकात्मक अर्थ नष्ट हो कर इसे दस मुख होने की कल्पना प्रसृत हो गयी हो । पार्गिटर के अनुसार, दशग्रीव शब्द किसी द्राविड नाम का संस्कृत रूप होगा । वाल्मीकि रामायण में कई जगह, इसे एक मुख, एवं दो हाथ होने का स्पष्ट निर्दिश प्राप्त है [वा. रा. सुं. २२.२८] ;[वा. रा. यु. ४०.१३,९५.४६, १०७.५४-५७, १०९.३, ११०.९-१०, १११.३४-३७] । अथर्ववेद में एक ‘दशास्य’ वाले (दशमुख) ब्राह्मण का निर्देश प्राप्त है [अ. वे. ४.६.१] । इस निर्देश का प्रभाव भी रावण के स्वरूप की कल्पना पर पडा होगा ।
रावण (दशग्रीव) n.  रावण का शरीर प्रचंड, बलिष्ठ एवं ‘नीलांजनचयोपम’ अर्थात‌ कृष्णवर्णीय था । इसकी आँखे क्रूर, विकृत एवं कृष्णपिंगल वर्ण की थीं [वा. रा. सुं. २२.१८] । इसकी दोनों भुजाएँ इंद्रध्वज के समान बलिष्ठ थी, एवं उन पर स्वर्ण के बाहुभूषण रहते थे । इसके स्कंध अत्यंत विशाल थे, जिन पर इंद्रवज्र के आघात से उत्पन्न हुयें अनेक घाव स्पष्ट रूप से दिखाई देते थें । क्रोधित होने पर इसकी आँखे लाल. महाभयंकर एवं दैदीप्यमान बनती थी [वा. रा. सुं. १०.१५-२०] । इसे केवल दों ही हाथ थे, किन्तु युद्ध के समय अपनी इच्छा के अनुसार, दश (अथवा विंश) हस्तधारी बनने की शक्ति इसमें थी । वाल्मीकि रामायण में क्वचित् इसे बाघ, उँट, हाथी अश्व आदि की नानाविध शीर्ष धारण करनेवाना, फैली हुयीं (विवृत्त) आँखोवाला, एवं भूतगणों से परिवेष्टित कहा गया है [वा. रा. यु. ५९.२३] । किन्तु इस प्रकार का वर्णन वाल्मीकि रामायण में बहुत ही कम है ।
रावण (दशग्रीव) n.  पुलस्त्य ऋषि का पुत्र विश्रवस रावण का पिता था । उसकी माता का नाम केशिनी था, जो सुमालि राक्षस की कन्या थी । वाल्मीकि रामायण में इसकी जन्मकथा निम्न प्रकार दी गयी है:--- ब्रह्मा ने जलसृष्टि का निर्माण करने के पश्चात, प्राणिसृष्टि का निर्माण किया, जिनमें से यक्ष एवं राक्षस उत्पन्न हुयें । इन राक्षसों का एक प्रमुख नेता हेति था, जिसके पुत्र का नाम विद्युतकेश एवं पौत्र का नाम सुकेश था । सुकेश को माल्यवान, सुमालि एवं मालि नामक तीन पुत्र थे, तिन्होने ब्रह्मा से अमरत्व का वरदान प्राप्त किया था । उन राक्षसों के लिए विश्वकर्मा ने त्रिकूट पर्वत पर लंका का निर्माण किया । ये तीनों भाई देवताओं तथा तपस्वियों को त्रस्त करने लगे, जिस कारण विष्णु ने मालि का वध किया, एवं सुमालि को लंका छोड कर, रसाताल जाने पर विवश किया । विश्रवस ऋषि को अपनी देववर्णिनी नामक पत्नी से कुबेर (वैश्रवण) नामक पुत्र उत्पन्न हुआ था । एक बार सुमालि ने कुबेर कों पुष्णक विमान पर विराजमान हो कर बडे ही वैभव से भ्रमण करते हुए देखा, जिस कारण उसने अपनी कन्या कैकसी विश्रवस ऋषि को विवाह में देने का निश्चय किया । विश्रवस ऋषि ने कैकसी का स्वीकार करते हुए कहा, ‘तुम इस दारुण समय पर आई हो, इस कारण तुम्हारे पुत्र क्रूरकर्मा राक्षस होगे; किन्तु अंतीम पुत्र धर्मात्मा होगा’ । इसी शाप के अनुसार, कैकसी को रावण, कुंभकर्ण, एवं शूर्पणखा नामक लोकोद्वेगकरी संतान, एवं विभीषण नामक धर्मात्मा पुत्र उत्पन्न हुआ । ‘महाभारत में रावणको विश्रवस एवं पुष्पोत्कटा का पुत्र कहा गया है । विश्रवस् का अन्य पुत्र कुबेर था, जिसने अपने पिता की सेवा के लिए पुष्पोत्कटा, राका एवं मालिनी नामक तीन सुंदर राक्षसकन्याएँ नियुक्त की । इन राक्षसकन्याओं में से पुष्पोत्कटा से रावण एवं कुंभकर्ण का, राका से खर एवं शूर्पनखा का, एवं मालिनी से विभीषण का जन्म हुआ [म. व. २५९.७] । वाल्मीकि रामायण एवं महाभारत में प्राप्त उपर्युक्त कथाओं में रावण को ब्रह्मा का वंशज एवं कुबेर का भाई कहा गया है, जो कल्पनारम्य प्रतीत होता है । रावण का स्वतंत्र निर्देश प्राचीन साहित्य में रामकथा के अतिरिक्त अन्य कहीं भी प्राप्त नहीं है, जैसा कि ब्रह्मा अथवा कुबेर का प्राप्त है । इससे प्रतीत होता है कि, प्राचीन ऐतिहासिक राक्षस कुल से रावण का कोई भी संबंध वास्तव में नहीं था । किन्तु रामकथा के विकास के साथा साथ रावण का भी महत्त्व बढने पर, राक्षस वंश के साथ इसका संबंध प्रस्थापित किया गया । भागवत में इसका संबंध हिरण्यकशिपु एवं हिरण्याक्ष के साथ प्रत्थापित किया गया है, जहाँ विष्णु के द्वारपाल जय एवं विजय शापवश अपने अगले तीन जन्मों में, क्रमश: हिरण्यकशिपु एवं हिरण्याक्ष, रावण एवं कुंभकर्ण, शिशुपाल एवं दंतवक्र के रूप में पृथ्वी पर प्रगट होने का निर्देश प्राप्त है [भा. ७.१.३५-३६]
रावण (दशग्रीव) n.  रावण चतुर्थ लोकपाल (धनेश) का पद एवं पुष्पक विमान प्राप्त किया । विश्रवस् ने भी अपने पुत्र कुबेर को लंका का राज्य प्रदान किया था, जो राक्षसों के द्वारा विष्णु के भय से छोडा गया था [वा. रा. उ. ३] । एक बार, कुबेर पुष्पक विमान में वैठ कर अपने पिता विश्ववस ऋषि से मिलने आया । रावण की माता कैकसी ने इसका ध्यान कुबेर की ओर आकर्षित कर के कहा, ‘तुम भी अपने भाई के समान वैभवसंपन्न बन जाओं’ । अत: यह अपने भाईयों के साथ गोकर्ण में तपस्या करने लगा [वा. रा. उ. ९.४०-४८] । इस तरह यह दस हजार वर्षों तक तपस्या करता रहा, जिसमें प्रति सहस्त्र वर्ष के अंत में, यह अपना एक सिर अग्नि में हवन करता था । दस हजार वर्षों के अन्त में यह अपना दसवाँ सिर भी हवन करनेवाला ही था कि, इतने में प्रसन्न हो कर ब्रह्माने इसे वर दिया, ‘तुम सुपर्ण, नाग, यक्ष, दैत्य, दानव, राक्षस तथा देवताओं के लिए अवध्य रहोगे’ । पश्वात ब्रह्मा ने इसके नौ सिर लौटा कर, इसे इच्छारूपी बनने का भी वर प्रदान किया [वा. रा. उ. १०-१८-२६] ;[पद्म. पा. ६] ;[म. व. २६९.२६] । ब्रह्मा से वर प्राप्त करने के पश्चात्, रावण ने अपने पितामह सुमालि के अनुरोध पर अपने मंत्री प्रहस्त को कुबेर के पास भेज दिया, एवं लंका का राज्य राक्षसवंश के लिए माँग लिया । तत्पश्चात् अपने पिता विश्रवस ऋषि की आज्ञा मान कर कुबेर कैलास चला गया, एवं रावण ने अपने राक्षसबांधवों के साथ लंका को अपने अधिकार में ले लिया [वा. रा. उ. ११.३२]
रावण (दशग्रीव) n.  ब्रह्मा से वर प्राप्त करने के पश्चात्, लंकाधिपति रावण पृथ्वी पर अनेकानेक अत्याचार करने लगा । इसने अनेक देव, ऋषि, यक्ष, गंधर्वों का वध किया, एवं उनके उद्यानों को नष्ट किया । यह देख कर इसके सौतेले भाई कुबेर ने दूत भेजकर इसे सावधान करना चाहा । किन्तु रावण ने अपनी तलवार से उस दूत का वध किया, एवं अपने मंत्रियों के साथ कैलासपर्वत पर रहनेवाले कुबेर पर आक्रमण किया । वहाँ इसने यक्ष सेना को पराजित किया, एवं कुबेर को द्वंद्व युद्ध में परास्त कर उसका पुष्क विमान छीन लिया [वा. रा. उ. ९]
रावण (दशग्रीव) n.  कुबेर को पराजित करने के बाद, पुष्पक विमान में बैठकर यह कैलासपर्वत के उपर से जा रहा था, तब पुष्पक अचानक रुक गया । फिर रावण पुष्पक से पृथ्वी पर उतरा, एवं शिवपार्षद नंदी का वानरमुख देख कर इसने उसका उपहास किया । इस कारण नंदी ने इसे शाप दिया, ‘मेरे जैसे वानरो के द्वारा तुम पराजित होगे’ [वा. रा. उ. १६] । पश्चात यह कैलास पर्वत को जडमूल से उखाड देने की चेष्टा करने लगा । कैलास पर्वत को उठा कर यह लंका में ले जाना चाहता था । रावण के बल से पर्वत हिलने लगा, किन्तु शिव ने अपने पादांगुष्ठ से कैलास पर्वत को नीचे दबाया, जिससे रावण की भुजाएँ उस पर्वत के नीचे जकड गयीं । फिर रावण विविध स्तोत्रों के द्वारा शिव का गुणगान करने लगा, एवं एक सहस्त्र वर्षो तक विलाप करता रहा । तप्तश्चात शिव इस पर प्रसन्न हुयें, एवं उन्होंने रावण की भुजाएँ भुक्त कर उसे चंद्रहास नामक खडग प्रदान किया एवं अपने भक्तो में शामिल करा दिया । तदोपरान्त रावण परमशिवभक्त बन गया, एवं एक सुवर्णलिंग सदा ही साथ रखने लगा [वा. रा, उ. ३१] । रावण की शिवभक्ति की कथाएँ आनंद रामायण, एवं स्कंद तथा पद्म पुराणों में भी प्राप्त है [आ. रा. १.१३.२६-४४] ;[पद्म. उ. २४२]
रावण (दशग्रीव) n.  एक बार रावण ने मृगया के समय दिति के पुत्र मय को देखा, जो अपनी पुत्री मंदोदरी के साथ वन में टहल रहा था । रावण का परिचय प्राप्त करने के पश्चात, मय ने मंदोदरी का विवाह इससे करना चाहा । रावण ने इस प्रस्ताव को स्वीकार लिया । विवाह के समय मय ने रावण को एक अमोघ शक्त्ति प्रदान की, जिससे राम रावण युद्ध में इसने लक्ष्मण को आहत किया था [वा. रा. उ. १२]
रावण (दशग्रीव) n.  एक बार कुशध्वज ऋषि की कन्या वेदवती, नारायण को पतिरूप में प्राप्त करने के लिए तप करती थी । इस समय रावण उसके रूपयौवन पर मोहित हो कर, उस पर अत्त्याचार करने पर प्रवृत्त हुआ । इस पर वेदवती ने इसे शाप दिया, ‘मैं तुम्हारे नाश के लिए अयोनिजा सीता के रूप में पुन; जन्म ग्रहण करूँगी’ [वा. रा. उ. अ१७]
रावण (दशग्रीव) n.  रावण की विजययात्रा का सविस्तृत वर्णन वाल्मीकि रामायण में प्राप्त है, जिसके अनुसार इसने निम्नलिखित राजाओं का पराभव किया---मरुत्त, दुष्यन्त, सुरथ, गाधि, मय, पुरूरवस एवं अनरण्य । तत्पश्चात रावण ने नारद की सलाह से यमलोक पर आक्रमण किया, जिसमें इसने यम की सेवकों को परास्त किया । अनंतर इसने वरुणालय में नागों का राजा वासुकि को परास्त किया, अक्षनगर में अपने बहनोई बिद्युज्जिह्ण का वध किया, एवं वरुणसेना को परास्त कर वह वापस आया [वा. रा. उ. १८-२३] । अपनी विजययात्रा के उपलक्ष्य में रावण जब लंका में अनुपस्थित था, तब मधु नामक दैत्य ने इसकी बहन कुंभीनसी का हरण किया । यह सुन कर, रावण ने अपने सैन्य के साथ, मधुपुर पर आक्रमण किया । किन्तु अपनी बहन के द्वारा प्रार्थना किये जाने पर, इसने मधु दैत्य को अभय दिया [वा. रा. उ. २५.४६] । मधुदैत्य के यहाँ से यह कैलासपर्वत की ओर गया, जहाँ इसने अपने भाई कुबेर की स्नुषा रंभा पर अत्त्याचार करना चाहा । रंभा ने इसे खूब रामझाया कि, वह इसकी पुत्रवधू, अर्थात कुबेर पुत्र नलकुबर की पत्नी है । किंतु इसने उत्तर दिया, ‘अप्सराओं को कोई पति होता ही नहीं’ (पतिरप्सरसां नास्ति), एवं इसने रंभा के साथ बलात्कार किया । पश्चात यह वार्ता सुन कर नलकूबर ने इसे शाप दिया, ‘न चाहनेवाली किसी स्त्री की इच्छा करने से तुम्हारे मस्तक के सात टुकडे हो जाएँगे [वा. रा. उ. २६.५५] । तदोपरांत रावण ने कैलास पर्वत पार कर इंद्रलोक पर आक्रमण किया, जहाँ हुए युद्ध में इसके पितामह सुमालि का वध हुआ । पश्चात् इसके पुत्र मेघनाद ने इंद्र को परास्त किया, एवं उसे लंका में ले आया, जिस कारण उसे इंद्रजित् नाम प्राप्त हुआ [वा. रा. उ. ३०]
रावण (दशग्रीव) n.  इसकी विजययात्राओं के साथ इसके कई पराजयों का निर्देश भी वाल्मीकिरामायण में प्राप्त है । एक बार यह माहिष्मती नगरी के समीप नर्मदा नदी में स्नान कर शिवपूजा करने के लिए गया । वहाँ माहिष्मती का हैहय राजा कार्तवीर्य अर्जुन अपनी पत्नियों के साथ आया था । उसने अपनी सहस्त्र भुजाओं से नर्मदा की धारा रोक दी, जिस कारण नदी विपरीत दिशा से बहने लगी, एवं रावण के द्वारा चढाई गयी शिवपूजा के फूल ले गय़ी । इस पर रावण अर्जुन से द्वंद्वयुद्ध करने गया । किंतु इस युद्ध में कार्तवीर्य ने इसे परास्त कर माहिष्मती के कारावास में रख दिया । बाद् में पुलस्त्य ऋषि ने मध्यस्थता कर रावण की मुक्तता की, एवं कार्तवीर्य के साथ मित्रता प्रख्यापित की [वा. रा. ३. ३१-३३] । पार्गिटर के अनुसार, कार्तवीर्य अर्जुन पुलस्त्य से काफी पूर्वकालीन था, जिससे प्रतीत होता है कि, इस कथा में निर्दिष्ट रावण किसी अन्य द्रविड राजा था [पार्गि, २४२] । कार्तवीर्य के कारागृह से भुक्त होने के पश्वात, रावण फिर योग्य प्रतिद्वंद्वियों का शोध करणे लगा । पश्चात यह किष्किंधा में वालि के पास युद्ध करने के लिए गया, जब वालि ने इसे बगल में दबा कर क्रमश: पश्चिम, उत्तर एवं पूर्व सागरों में घुमाया । तब यह वालि के सामर्थ्य को देख कर अत्यधिक आश्चर्यचकित हुआ, एवं अग्नि के साक्षी में यह उसका मित्र बना [वा. रा. उ. ३४]
रावण (दशग्रीव) n.  यह पाताललोक में बलि राजा को भी जीतने गया था । किन्तु वहाँ भी इसे नीचे देखना पडा [वा. रा. उ. प्रक्षिप्त १-५] ; बलि वैरोचन देखिये । एक बार नारद के कथनानुसार, यह श्वेतद्वीप में युद्ध करने गया । तब वहाँ की स्त्रियों ने इसे लीलयापूर्वक एक दूसरे की ओर फेंक दिया । इस कारण अत्यंत भयभीत हो कर, यह समुद्र के मध्य में जा गिरा [वा. रा. उ. प्र. ३७] । यह सीता-स्वयंवर के लिए जनक राजा की मिथिला नगरी में गया था । जनक राजा के प्रण के अनुसार, इसने शिवधनुष्य उठाने की कोशिश की । किन्तु उसे सम्हाल न सकने के कारण वह इसकी छाती पर गिरा; तब राम ने इसकी मुक्तता की [आ. रा. ७.३] । यह कथा वाल्मीकिरामायण में अप्राप्य है ।
रावण (दशग्रीव) n.  एक बार राम के द्वारा विरूपित की गई रावण की बहन शूर्पणखा इसके पास आयी, एवं उसने खरवध का समाचार, एवं सीता के सौंदर्य की प्रशंसा इसे सुनाई । फिर इसने सीता का हरण करने का मन में निश्चय किया । इस कार्य में सहाय्यता प्राप्त करने के लिए यह मारीच नामक इच्छारूपधारी राक्षस के पास गया, एवं कांचनमृग का रूप धारण कर सीताहरण में सहाय्यक बनने की इसने उसे प्रार्थना की । मारीच ने इस प्रार्थना का इन्कार कर दिया, एवं स्पष्ट शब्दों में कहा, ‘यदि तुम सीताहरण की जिद चलाओगे तो लंका का सत्यानाश होगा’ । किन्तु रावण ने मारीच की यह सलाह न मानी, एवं उसे इस कार्य में सहाय्यता करने के पुरस्कारस्वरूप, आधा राज्य प्रदान करने का आश्वासन दिया । रावण ने उसे यह भी कहा, ‘यदि यह प्रस्ताव तुम स्वीकार नहीं करोंगे, तो मैं तुम्हारा वध करूँगा’ । मारीच की संमति प्राप्त करने के बाद, रावण ने उसे अपने रथ में बिठा कर, जनस्थान की ओर प्रस्थान किया । वहाँ राम कांचनमृगरूपधारी मारीच के पीछे चले जाने पर, एवं लक्ष्मण उसकी खोज के लिए जाने पर, एक परिव्राजक के रूप में रावण ने सीता की पर्णकुटी में प्रवेश किया । उससे आतिथ्यसत्कार ग्रहण करने के पश्वात्, इसने अपना परिचय देते हुए कहा --- भ्राता वैश्रवणस्याऽहं सापत्नो वरवर्णिनि । रावणो नाम भद्रं ते दशग्रीव: प्रतापवान् ॥ [वा. रा. अर. ४८.२] । (मेरा नाम रावण है, एवं मैं कुबेर का सापत्न भाई हूँ । सुविख्यात पराक्रमी राजा दशाग्रीव तो मैं ही हूँ) । पश्चात् इसने सीता को अपने साथ ला कर लंका की महारानी बनने की प्रार्थना की । इसने उसके सामने राक्षस विवाह का प्रस्ताव रखते हुए कहा --- अलं ब्रीडेन वैदेहि धर्मलोपकृतेन ते । आर्षोऽयं देवि निष्पन्दो यस्त्वममिभविष्यति ॥ [वा. ग. अर. ५५.३४-३५] । (अपने पति का त्याग करने के कारण, धर्मविरुद्ध आचरण करने का भय तुम मन में नही रखना, क्यों कि, जिस विवाह का मैं प्रस्ताव रखता हूँ. वह वेदप्रतिपादित ही है) । रावण के इस प्रस्ताव का सीता के द्वारा अस्वीकार किये जाने पर, इसने अपना प्रचंड राक्षस-रुप धारण किया, एवं सीता को जबरदस्ती से रथ में विठा कर यह लंका की ओर चला गया । मार्ग में बाधा डालनेवाले जटायु के पंख तोड कर इसने उसका वध किया । पश्वात इसने सीता को लंका में स्थित अशोकवन में रख दिया [वा. रा. अर. ४३-५४] ;[पद्म, उ. २४२] ;[भा. ९.१०.३०] ;[म. व. २६३] । श्री. चिं. वि. वैद्य के अनुसार, वाल्मीकि रामायणके सीताहरण के वृत्तांत में प्राप्त कांचनमृग का आख्यान बाद में रामायण में रखा गया है [वैद्य, दि रिडल आँफ दि रामायण पृ. १४४]
रावण (दशग्रीव) n.  हनुमत् ने अशोकवन में प्रवेश पा कर सीता की भेंट ले ली । उसी रात्री के अन्त में रावण अपनी पत्नियों के साथ सीता का दर्शन करने आया, एवं इसने दीनतापूर्वक सीता से प्रार्थना की, ‘पति के रूप में तुम मेरा स्वीकार करो’ । सीता के द्वारा इस प्रार्थना का इन्कार किये जाने पर, इसने कुद्ध हो कर कहा --- द्वाभ्यामूर्ध्व तु मासाभ्यां भर्तारं मामनिच्छतीम् । मम त्वां प्रातराशार्थे सूदाश्लेत्स्यन्ति खण्डश: ॥ [वा. रा. सुं. २२.९] (दो महिने में अगर तुम स्वेच्छा से मेरी पत्नी न वनोगी, तो रसोयें तुम्हारे शरीर के टुकडे कर, मरे प्रात:काल के भोजन के लिए पकायेंगे) । इतना कहा रावण ने पहारा देनेवाली राक्षसियों को आदेश दिया कि, वे सीता को इसके वश में लाने का प्रयन्त करती रहे । किन्तु सीता को वश में लाने के उनके हर प्रयत्न असफल रहे, एवं सीता अपने वचनों पर द्दढ रही [वा. रा. यु. ३१-३२] ;[म. व. २८१]
रावण (दशग्रीव) n.  रावण के छोटे भाई विभीषण ने, धर्म एवं नीति का अनुसरण कर, सीता को राम के पास लौटाने के लिए इससे पुन: अनुरोध किया, एवं ऐसे न करने पर इसका एवं इसके लंका के राज्य का नाश होने की आशंका भी व्यक्त्त की । इसने विभीषण की एक न सुनी, एवं कहा--- घोरा: स्त्रार्थप्रयुक्त्तासु ज्ञातयो नो भयावहा: [वा. रा. यु. १६.७] । (अप्रामाणिक, संशयात्मा एवं स्वयं की जबाबदारी टालनेवाले स्वजातीय लोग ही राज्य के सबसे बडे शत्रु होते है ।) आगे चल कर विभीषण को राक्षसकुल का कलंक (कुलपांसन) बता कर इसने कहा, ‘वीर पुरुष के सबसे बडे शत्रु उसके भाई ही होते है, जैसे कि रानहाथी का सबसे बडा शत्रु व्याध के पक्ष में मिलनेवाला उसका भाई ही होता है’ । इस कठोर निर्भर्त्सना से घबरा कर विभीषण ने चार राक्षसों के साथ लंका छोड दी, एवं वह राम के पक्ष में जा मिला । रावण के मातामह माल्यवत ने भी इसे बहुत समझाया । किन्तु उसके उपदेशों का इसके उपर कुछ प्रभाव न पडा [वा. रा. यु. ३५]
रावण (दशग्रीव) n.  राम से युद्ध शुरू होने के पूर्व रावण ने शुक को रामसेना की जानकारी प्राप्त करने के लिए भेजा था, एवं सुग्रीव के पास संदेश भी भेजा था कि, वह युद्ध में राम की सहाय्यता न करे [वा. रा. यु. २०] । किन्तु उसका कुछ भी परिणाम न हुआ, एवं शान्ति के सारे प्रयत्न अयशस्वी हो कर इसका के साथ युद्ध शुरु हुआ ।
रावण (दशग्रीव) n.  रावण की सेना बहुत बडी थी, जिसके छ: सेनापति प्रमुख थे---महोदर, प्रहस्त, मारीच, शुक, सारण एवं धूम्राक्ष [वा. रा. उ.अ १४.१] । युद्ध के प्रारंभ में इसने प्रहस्त, महापार्श्व, महोदर एवं अपने पुत्र इंद्रजित् को लंका के चारों द्वार के संरक्षण के लिए नियुक्त किया था । लंका के मध्यभाग के संरक्षण का भार विरुपाक्ष पर सौंपा गया था, एवं यह स्वयं शुक्र, सारण एवं अन्य सेना के साथ उत्तरद्वार पर खडा हुआ था [वा. रा. यु. ३६] । युद्ध के प्रारंभ में, राम एवं लक्ष्मण को नागपाश में बँधा जाने का प्रसंग इसने सीता त्रिजटा से विदित कराया, एवं सीता को वश में लाने का आखिरी प्रयत्न किया । किन्तु उस प्रयत्न में यह असफल रहा । बाद में राम के साथ किये गये युद्ध में एक एक कर के प्रहस्त, धुम्राक्ष, वज्रदंट्र, अकंपन आदि इसके सारे सेनापति, एवं इसका भाई कुंभकर्ण एवं पुत्र इंद्रजित् मारे गयें । तत्पश्चात क्रोध में आकर यह सीता के वध के लिए उद्यत हुआ । किन्तु सुपार्श्व नामक इसके अमात्य ने स्त्रीवह से इसे रोक दिया [वा. रा. यु. ९२.५८]
रावण (दशग्रीव) n.  राम एवं रावण का युद्ध कुल दो बार हुआ था । इसमें से पहले युद्ध में विभीषण ने इसके रथ के घोडों का वध किया था । तत्पश्चात् इसने रथ से उतर कर, शक्ति नामक एक बरछी विभीषण की ओर फेंक दी, किन्तु लक्ष्मण ने उस शक्ति को छिन्नभिन्न कर फेंक दिया । पश्चात् मय के द्वारा दी गयी ‘अमोघा’ शक्ति लक्ष्मण पर छोड कर इसने उसे मूर्च्छित किया । तत्पश्वात् राम ने लक्ष्मण को हनुमान आदि वानरों की रक्षा में छोड कर, रावण पर ऐसा हमला किया कि, यह रणभूमि छोड कर भाग गया [वा. रा. यु. ९९-१००] । इंद्रजित के वध के पश्चात् यह ‘जयप्रापक’ नामक मंत्र का जाप करने बैठा । इस वार्ता को सुन कर, विभीषण ने राम से किसी तरह भी इस जाप में बाधा डालने की सूचना दी, क्यों कि, इस जाप का पूरा होते ही यह शिव की प्रसाद से अजेय होने की संभावना थी । विभीषण की सूचना के अनुसार, अंगद मंदोदरी के केशों को खींच कर रावण के पास ले आया, जिस कारण क्रुद्ध हो कर रावण ने अपना जाप यज्ञ अधुरा ही छोड दिया, एवं यह युद्धभूमि में आ डटा [वा. रा. यु. ८२ प. उ. पाठ]
रावण (दशग्रीव) n.  इसके उपरान्त राम-रावण का विकराल युद्ध हुआ । इस युद्ध के समय इन्द्र ने अपना रथ, एवं मातलि नामक सारथी राम के सहाय्यार्थ भेजा । अगस्त्य ने भी राम को आदित्य नामक स्तोत्र प्रदान किया । राम-रावण का यह युद्ध सात दिनों तक चलता रहा । इस युद्ध में रावण एक बार मूर्च्छित हुआ, एवं अपने सारथि के द्वारा युद्धभूमि से दूर लाया गया [वा. रा. यु. १०२-१०३] । होश में आते ही रावण पुन: एक बार युद्धभूमि में आ उतरा । अंत में अगस्त्य के द्वारा दिये गये ब्रह्मास्त्र इसकी छाती पर मार कर, राम ने इसका वध किया । [वा. रा. यु. १०८] ;[म. स. परि. १. क्र. २१ पंक्ति. ५३६] ;[व. २९१.२९] ;[द्रो. परि. १. क्र. ८. पंक्ति. ४४७] । राम-रावण के इस अंतीम युद्ध में रावण के सिर पुन: पुन: उत्पन्न होते थे, यहाँ तक कि, राम ने रावण के एकसौ सिर काट दिये [वा. रा. यु. १०७.५७]
रावण (दशग्रीव) n.  मंदोदरी के अतिरिक्त रावण के धान्य-मालिनी नामक अन्य एक पत्नी का निर्देश प्राप्त है, जो अतिकाय की माता थी [वा. रा. सुं. २२.३९] ;[वा. रा. यु. ७१.३०] । इन दो पत्नियों के अतिरिक्त रावण को हजार पत्नियाँ थी, जिनमें देव, गंधर्व, नाग आदि स्त्रियों का समावेश था[वा. रा. अयो. १२३.१४] ;[वा. रा. सुं. १०-११, १८,२२] ;[वा. रा. यु. ११०] ;[वा. रा. उ. २२] । रावण के पुत्रों में इंद्रजित सर्वधिक प्रसिद्ध है । उसके अतिरिक्त इसे निम्नलिखित अन्य पुत्र भी थे :-अक्ष, [वा. रा. सुं. ४७] ; अतिकाय [वा. रा. यु. ७१.३०] ; त्रिशीर्ष [वा. रा. यु. ७०] ; नरान्तक [वा. रा. यु. ६९] ; देवान्तक [वा. रा. यु. ७०] । रावण को कुंभकर्ण एवं निभीषण नामक दो भाई. एवं शूर्पणखा नामक बहन थी । उनके अतिरिक्त मत्त एवं युद्धोंमत्त नामक इसके अन्य दो भाईयों का, एवं कुंभिनसी नामक एक बहन का भी निर्देश प्राप्त है [वा. रा. यु. ७१.२]
रावण (दशग्रीव) n.  राम जैसे परमवीर राजा को युद्ध में ललकारने की हिम्मत करनेवाला रावण, स्वयं एक परमऐश्वर्ययुक्त, शोभासंपन्न एवं पराक्रमी राजा था । रावण स्वयं एक साधारण सम्राट न था. किन्तु समस्त पृथ्वी को जीतनेवाला एक लोकव्यापी आतंक भी था । स्वार्णासन पर बैठ कर अग्नि जैसे तेजस्वी दिखनेवाले रावण को देख कर, स्वयं राम भी प्रभावित हो चुका था [वा. रा. अर.३२.५] ;[वा. रा. यु. ५९.२६] । इस उग्र तथा पाप करनेवाले राजा को देख कर, पृथ्वी के चर प्राणी ही क्या, वायु, वृक्ष, आदि अचर वस्तु भी कंपित होती थी [वा. रा. अर. ४६. ६-८] । यह कुशल राजनीतिज्ञ एवं दिग्बिजयी सम्राट था । इसकी प्रजा ऐश्वर्यसंपन्न एवं धनाधान्य से पूरित थी [वा. रा. सुं. ४.२१-२७, ९.२-१७] । इसके राज्य में अनेकानेक वस्तुओं निर्माण करने की कला चरम सीमा पर थी [वा. रा. सुं. ६] । यह अपने मंत्रिगणों में अत्यधिक आदरणीय था, एवं यह स्वयं मंत्रियों के विचारविमर्श पूछ कर ही राज्य का कारोबार चलाता था [वा. र. अर. ३८.२३-३३] । परमपराक्रमी होने के साथ, उच्चश्रेणी का रसिक एवं संगीतज्ञ भी था [वा. रा. सुं. ४४. ३२] । अपने परिवार के लोगों के प्रति यह अत्यन्त स्नेहशील था । अपनी बहन शूर्पणखा विधवा होने पर, यह बडा दुःखी हुआ था [वा. रा. उ. २४]
रावण (दशग्रीव) n.  रावण वेदों का महापंडित, एवं समस्त शास्त्रों का माना हुआ विद्वान् था । वाल्मीकि रामायण में इसे ‘वेदविद्यानिष्यात’ (वेदविद्याव्रतस्नत:) एवं ‘आचारसंपन्न’ (स्वकर्मनिरत:) कहा गया है [वा. रा. य. ९२.६०] । शाखाओं के कम के अनुसार वेदों का विभाजन करने का काम इसके द्वारा किया गया था । इसके नाम पर ऋग्वेद का एक भाष्य एवं वेदों का एक पदपाठ भी प्राप्त है । बलराम रामायण के अनुसार, इसने वैदिक मंत्रों का संपादन कर, वेदों की एक नयी शाखा का निर्माण भी किया था । रावण के नाम पर निम्नलिखित ग्रंथ भी प्राप्त है---अर्कप्रकाश, कुमारतंत्र, इंद्रजाल, प्राकृत कामधेनु प्राकृतलंकेश्वर, ऋग्वेदभाष्य. रावणभेट आदि । कई अभ्यासकों के अनुसार, उपर्युक्त ग्रंथ लिखनेवाला रावण, लंकाधिपति रावण से कोई अलग व्यक्ति था ।
रावण (दशग्रीव) n.  ‘मानस’ में चित्रित किया गया रावण इंद्रियलोलुप, कुटिक राजनीतिज्ञ, कोधी एवं परम शक्तिशाली खलपुरुष है । यह एक वस्तुवादी, अधार्मिक. अभिमानी एवं हठी व्यक्ति है, जो मारीच. विभीषण, माल्यवत्. प्रहस्त, कुंभकर्ण एवं मंदोदरी के द्वारा किये गये सदुपदेश पर किंचित भी ध्यान नहीं देता है । ‘मानस’ में रावण के अनाचारों, अत्याचारो एवं निरंकुशता की ओर विशेष संकेत किया गया है, एवं इसे नीच, खल, अधम आदि विशेषणों से भूषित किया गया हैं [मानस. ३.२३.८, ३.२८.८] । इससे प्रतीत होता है कि, राम के चरित्रचित्रण में तुलसी का मन जितना रमा है, उतना उसके प्रतिपक्षी रावण के चित्रण में नही ।

रावण     

कोंकणी (Konkani) WN | Konkani  Konkani
noun  लंकेचो राजा आशिल्लो असो एक राक्षस   Ex. रावणाक रामान मारिल्लो
ONTOLOGY:
पौराणिक जीव (Mythological Character)जन्तु (Fauna)सजीव (Animate)संज्ञा (Noun)
SYNONYM:
दशानन लंकेश
Wordnet:
benরাবণ
gujરાવણ
hinरावण
kasراوَن , لَنٛکیش , لَنٛکیشوَر , بہوباہو
malരാവണൻ
marरावण
oriରାବଣ
panਰਾਵਣ
tamராவணன்
urdراون , دشانن , دشک دھر , دشنک دھر , لنکیش , لنکیشوربہو باہو ,

रावण     

A dictionary, Marathi and English | Marathi  English
in predicting, from his adopting low and mean artifices, the ruin or fall of a person. रावण or रावणाची लंका जळणें The singing or din of the ears when closed up. रावण माजणें-मातणें-होणें To become very haughty or insolently refractory.

रावण     

Aryabhushan School Dictionary | Marathi  English
 m  The sovereign of लंका. A huge and ugly fellow.
रावण माजणें   To become very insolent.

रावण     

मराठी (Marathi) WN | Marathi  Marathi
noun  लंकेचा राजा   Ex. रामाने रावणाला ठार केले.
ONTOLOGY:
पौराणिक जीव (Mythological Character)जन्तु (Fauna)सजीव (Animate)संज्ञा (Noun)
SYNONYM:
दशानन दशमुख
Wordnet:
benরাবণ
gujરાવણ
hinरावण
kasراوَن , لَنٛکیش , لَنٛکیشوَر , بہوباہو
kokरावण
malരാവണൻ
oriରାବଣ
panਰਾਵਣ
tamராவணன்
urdراون , دشانن , دشک دھر , دشنک دھر , لنکیش , لنکیشوربہو باہو ,

रावण     

 पु. 
रामाने मारलेला लंकेचा राजा .
( ल . ) ( निंदेने ) शरीराने मोठा असणारा टोणगा , बोका इ० [ सं . रु = शब्द करणे ] म्ह० रावणास भिकेचे डोहाळे = नीच व हलकट साधनांचे अवलंबन नाशास , अधोगतीस कारणीभूत होते याअर्थी . ( वाप्र . ) रावण माजणे - मातणे - होणे - अतिशय तांठेबाज , उद्धट , शिरजोर होणे . सामाशब्द -
०खोत वि.  ( राजा . ) दांडगा ; टणक ( मनुष्य ).
०फळ  न. एक वन्य फळ . याचे रामफळाच्या उलट गुणधर्म असल्यामुळे हे नाव ह्यास हे नाव आहे .
०भात  पु. मसालेभात ; बटाटेभात ; वांगीभात यासारखा भात . राज्य न .
अंधाधुंदीचा , झोटिंगपातशाहीचा प्रदेश .
अंधाधुंदी ; झोटिंग पातशाही .
बेबंदपणा . याच्या उलट रामराज्य . [ सं . ]
०वेळा  स्त्री. विशिष्ट वेळ , काल . ही लढाई करण्यास , स्वारीवर निघण्यास अशुभ आहे . रावणाचा लेक पु . ( ल . )
फुशारखोर , अरेराव मनुष्य .
( ल . ) ताठेबाज , कह्यांत न राहणारा मनुष्य . - चा वाजंत्री - पु . डास . - रावणाची खाई - स्त्री . ( ल . ) सर्व खाणारी , गट्ट करणारी , ग्रस्त करणारी जागा , धंदा , काम इ० ; ज्यांत सर्व कांही खपते ते . जसे - कच्याबच्यांचा संसार , अगस्तीचे पोट , अधिक वाढलेले शहर . संसार ही रावणाची खाई आहे . जो पदार्थ आणावा तो गडप होतो . रावणारि - पु . श्रीराम . [ सं . रावण + अरि ] रावणी - पु . इंद्रजीत ; रावणपुत्र . [ सं . ]

रावण     

A Sanskrit English Dictionary | Sanskrit  English
रावण  mfn. mfn. (fr.Caus.) causing to cry (with gen. or ifc.; only in this sense to explain the name of the famous राक्षस), [MBh.] ; [R.] &c.
रावण  m. m.N. of the ruler of लङ्का or Ceylon and the famous chief of the राक्षसs or demons whose destruction by रामचन्द्र forms the subject of the रामायण (as son of विश्रवस् he was younger brother of कुबेर, but by a different mother, इलविल being the mother of कुबेर, and केशिनी of the three other brothers रावणविभीषण, and कुम्भ-कर्ण; he is one of the worst of the many impersonations of evil common in Hindū mythology; he has ten heads and twenty arms, symbolizing strength; this power was, as usual, acquired by self-inflicted austerities, which had obtained from ब्रह्मा a boon, in virtue of which was invulnerable by gods and divine beings of all kinds, though not by men or a god in human form; as विष्णु became incarnate in राम-चन्द्र to destroy , so the other gods produced innumerable monkeys, bears, and various semi-divine animals to do battle with the legions of demons, his subjects, under खर, दूषण, and his other generals), [MBh.] ; [R.] ; [Hariv.] &c. ([IW. 353] )
रवण   patr.fr.g.शिवा-दि
N. of a prince of कश्मीर, [Rājat.]
of various authors, [Cat.]
रावण  n. n. the act of screaming &c., [MW.]
N. of a मुहूर्त, [Cat.]

रावण     

रावण [rāvaṇa] a.  a. [रु-णिच् ल्यु] Crying, screaming, roaring, bewailing; इत्युक्त्वा परुषं वाक्यं रावणः शत्रुरावणः [Rām.3.56.] 26 (com. शत्रून् रावयति क्रोशयति शत्ररावणः).
-णः  N. N. of a celebrated demon, king of Laṅkā and the chief of the Rākṣhasas; स रावणो नाम निकामभीषणं बभूव रक्षः क्षतरक्षणं दिवः [Śi.1.48.] [He was the son of Viśravas by Keśinī or Kaikaśī and so half-brother of Kuber. He is calledPaulastya as being a grandson of the sage Pulastya. Laṅkā was originally occupied by Kubera, but Rāvaṇa ousted him from it and made it his own capital. He had ten heads (and hence his names Daśagrīva, Daśavadana &c.) and twenty arms, and according to some, four legs (cf. [R.12.88] and Malli.). He is represented to have practised the most austere penance for ten thousand years in order to propitiate the god Brahman, and to have offered one head at the end of each one thousand years. Thus he offered nine of his heads and was going to offer the tenth when the God was pleased and granted him immunity from death by either god or man. On the strength of this boon he grew very tyrannical and oppressed all beings. His power became so great that even the gods are said to have acted as his domestic servants. He conquered almost all the kings of the day, but is said to have been imprisoned by Kārtavīrya for some time when he went to attack his territory. On one occasion he tried to uplift the Kailāsa mountain, but Śiva pressed it down so as to crush his fingers under it. He, therefore, hymned Śiva for one thousand years so loudly that the God gave him the name Rāvaṇa and freed him from his painful position. But though he was so powerful and invincible, the day of retribution drew near. While Rāma
  who was Viṣṇu descended on earth for the destruction of this very demon was
  passing his years of exile in the forest, Rāvaṇa carried off his wife Sītā and urged her to become his wife but she persistently refused and remained loyal to her husband. At last Rāma assisted by his monkeytroops invaded Laṅkā, annihilated Rāvaṇa's troops and killed the demon himself. He was a worthy opponent of Rāma, and hence the expression: रामरावणयोर्युद्धं रामरावणयोरिव ।].
णम् The act of screaming.
 N. N. of a Muhūrta. -Comp.
-अरिः  N. N. of Rāma.
-गङ्गा  N. N. of a river in Laṅkā.

रावण     

Shabda-Sagara | Sanskrit  English
रावण  m.  (-णः) The Daitya-sovereign of Lankā or Ceylon, killed by RĀMACHANDRA.
 n.  (-णं) Noise, tumult.
E. रु to cry, (in the causal form,) aff. ल्युट; afflicting mankind.
ROOTS:
रु ल्युट;

Comments | अभिप्राय

Comments written here will be public after appropriate moderation.
Like us on Facebook to send us a private message.
TOP