Dictionaries | References

वृत्र

   { vṛtrḥ, vṛtra (vṛtrāsura) }
Script: Devanagari

वृत्र     

Puranic Encyclopaedia  | English  English
VṚTRA (VṚTRĀSURA)   A mighty and fierce asura.
1) Reason for his birth.
Vṛtra was the rebirth of emperor Citraketu. Citraketu and his wife Kṛtadyuti prayed to Aṅgiras, as a result of which a son was born to them. That son died in his infancy. But Aṅgiras brought him to life again. Brahmā and Nārada taught Citraketu theosophy. Citraketu sat in contemplation for eight days and changing himself to a Gandharva he flew through the sky. As he was flying, he saw Pārvatī sitting on the thigh of Śiva and laughed aloud. Knowing this Pārvatī cursed him to become an asura. Vṛtrāsura was the rebirth of the emperor according to this curse. [Bhāgavata, Skandha 6] .
2) Birth.
Two stories are mentioned about the birth of Vṛtrāsura. One story is that Kaśyapa created him from fire. The other story is that Vṛtra was the son of Tvaṣṭā. Both are given below:
(i) Hiraṇyakaśipu was born to Prajāpati Kaśyapa, by his wife Danu. Mahāviṣṇu killed him on being requested by the Devas. Danu was grieved at the death of her son. So Kaśyapa gave her another son. He was Vala or Bala. Indra killed him with his weapon, the thunderbolt. Kaśyapa got angry and plucking a hair from his matted hair, made a burnt offering of it, saying “Let a son who would be the killer of Indra be born.” Immediately a huge giant, as black as antimony with yellow eyes was born from the fire. That asura, clad in the hide of antelope with sword in hand, opening his mouth, from which two huge tusks protruded, very wide, and shining with radiance cried out in a voice of thunder, “Oh! Sage! Order me, what am I to do?” Kaśyapa ordered him to kill Indra. He named the monster Vṛtra. [Padma Purāṇa, Bhūmi Khaṇḍa, Chapter 23] .
(ii) It was Prajāpati Tvaṣṭā who created Vṛtra to kill Indra. He had sufficient reasons for it. From the very beginning Indra and Tvaṣṭā were enemies. Tvaṣṭā begot a son named Triśiras otherwise called Viśvarūpa, for the purpose of killing Indra. This Viśvarūpa had three heads. One was meant for drinking Surā (a liquor), the second for drinking Soma (liquor) and the third for eating food. Viśvarūpa was a Brāhmaṇa. Still, as his mother was an asura, he loved the asuras and mingled with them. Indra knew about the behaviour of Viśvarūpa. He concluded that it was blasphemy and wickedness. Indra who was afraid of Viśvarūpa, got angry and cut off his heads. Of the heads of Viśvarūpa, that which drank Soma became a bird called Kapiñjala, that which drank Surā became a bird called Kalapiṅga, and that which ate food became the bird Tittiri (partridge). Brahmahatyā (the sin of killing Brahmin) took shape and went against Indra. Though Indra could have destroyed it, he joined his hands and received it. At the end of the year he cut it into four pieces and divided them among earth, water, tree and woman. The earth received it with the boon that depressions will be filled. That sin is now seen as salt beds. Water got it with the boon, “Will be swollen when joined”. That sin is foam and bubbles. The tree got it with the boon, “Will not die even if cut into pieces”. That sin is the sap of the tree. Women got it with the boon, “Amour will last without break”. That sin is the menstruation of women. When Tvaṣṭā heard that his righteous son was killed by Indra unreasonably, he became angry and began to make burnt offerings with spells and incantations of Atharvaveda. This offering continued for eight days. On the eighth day at night, an extremely bright male person arose from the fire pit. He rose higher and higher as the flame of fire. Then that figure of power asked Tvaṣṭā. “Father! what is my name? What have I to do for you? What is the reason for your grief?” He said that he was prepared to drink up the ocean dry or smash the mountains, or prevent the sun and the moon from moving or any such thing for the sake of his father. The father ordered him to kill Indra. From that day onwards Vṛtra got ready to kill Indra. [Devī Bhāgavata, Skandha 6] .
3) The slaughter of Vṛtrāsura.
Hearing about the prowess, strength, and the martial radiance of Vṛtrāsura, Indra grew afraid of him and began to think about means and ways to kill him. Indra called the Saptarṣis (seven hermits) and sent them to Vṛtra. His intention was to make a treaty. The seven hermits approached Vṛtra and requested him to make a treaty with Indra, and told him that Indra was prepared to give half of the position of Indra. Vṛtra:--Look hermits! If Indra honestly desires to be in peace with me, I have no objection. But what is the surety that Indra will not deceive me? Hermits:--If Indra proves to be false and deliberately deceives you, he has agreed to bear the sin of Brahmahatyā incurred, by himself. Vṛtra agreed to make a treaty on this condition. The hermits took Vṛtra to the palace of Indra. Seeing Vṛtrāsura who was coming to be friends with him Indra rose from his royal chair and offered half of it to Vṛtra. Both embraced each other and vowed that they would be brothers born from the same womb. Thus having engaged Vṛtra in a treaty deceitfully, Indra waited for an opportunity to kill Vṛtra. Once Indra sent Rambhā to infatuate Vṛtra. “Look, beautiful girl! Make Vṛtra senseless somehow so that I may kill him.” Hearing this, with a beautiful laugh, Rambhā went with her maids to the Park Nandana and waited for Vṛtrāsura. At this time Vṛtra, with some Dānava friends, came to the park Nandana for entertainment. Indra walked beside watching for the opportunity to kill him. Without fearing any danger from Indra, Vṛtra walked through the park, seeing the celestial maids singing and dancing and playing various games in the garden, and they reached a corner where Rambhā had been singing sweet songs and swinging with her maids. This sight made Vṛtra amorous. He approached Rambhā and prayed to her to become his wife. Under that sandalwood tree Rambhā asked him. “Oh handsome youth! I am Rambhā. I came here with my maids to play. Who are you, my Lord?” Vṛtra: “Beautiful maid! I am the son of Kaśyapa and the friend of Indra. I enjoy half the position of Indra. I, Vṛtra, have brought the three worlds under my control. I shall be complete in all aspects, if I could marry you.” Rambhā agreed to the marriage on condition that Vṛtra would not gainsay her in anything. They engaged in amorous plays and Rambhā made the Brahmin drink liquor in large quantities and he became unconscious. Indra took this opportunity and sent his thunderbolt which took away the life of Vṛtra. Instantly Indra became affected with sins such as Brahmahatyā etc. [Padma Purāṇa, Bhūmikhaṇḍa, Chapters 23 and 24] .
4) Other details.
(i) Indra washed away the sin of Brahmahatyā incurred by killing Vṛtra, at the place called Karūṣa. (See under Aṅgamalada).
(ii) It was at the time of the killing of Vṛtra by Indra, that Jaṭāyu and Sampāti made bets and flew up to the region of the Sun. [Vālmīki Rāmāyaṇa, Kiṣkindhā Kāṇḍa, Sarga 58, Stanza 4] .
(iii) Mention about the conflict between Indra and Vṛtrāsura occurs in various places in the Ṛgveda. [Ṛgveda, Maṇḍala 1, Anuvāka 16, Sūkta 80] refers to the battle between Indra and Vṛtra. In many other Sūktas songs about Indra and Vṛtra occur.
(iv) Mention is made in [Mahābhārata, Ādi Parva, Chapter 65, Stanza 33] , that Vṛtra was the son born to Prajāpati Kaśyapa by his wife Danu.
(v) It was Vṛtrāsura who took rebirth later as King Maṇimān. [M.B. Ādi Parva. Chapter 67, Stanza 44] .
(vi) The thunderbolt of Indra hit on the head of Vṛtrāsura and was broken into ten big pieces and hundred small pieces. [M.B. Ādi Parva, Chapter 169, Stanza 50] .
(vii) It is stated in [Mahābhārata, Udyoga Parva, Chapter 9, Stanza 48] , that Vṛtrāsura was born from the fire of Sorcery and witchcraft of Tvaṣṭā.
(viii) In the fight between Indra and Vṛtra, Indra was swallowed by Vṛtra. But Indra contracted the members of his body and became smaller and smaller and came out of Vṛtra's belly. [M.B. Udyoga Parva, Chapter 9, Stanza 52] .
(ix) Once the teacher-priest Śukra asked Vṛtra certain questions to all of which Vṛtra gave proper answers. [M.B. Śānti Parva, Chapter 279, Stanza 13] .
(x) Vṛtra entered heaven after his death. [Śānti Parva, Chapter 180, Stanza 57] .
(xi) Everybody was terrified because the fight of Indra with Vṛtra prolonged without any termination. At last Vṛtra gaped and taking this opportunity, Indra sent his weapon the thunderbolt into the mouth of Vṛtra. Thus Vṛtra met with death. [M.B. Vana Parva, Chapter 101, Stanza 15] ;[Udyoga Parva, Chapter 10, Stanza 30] ;[Śānti Parva, Chapter 232, Stanza 9] ;[Śānti Parva, Chapter 283, Stanza 59] .
(xii) In Mahābhārata, the words, Asura, Asuraśreṣṭha, Asurendra, Daitya, Daityapati, Daityendra, Dānava, Dānavendra, Ditija, Surāri, Tvāṣṭar, Viśvātmā etc. are used as synonyms of Vṛtra.

वृत्र     

हिन्दी (hindi) WN | Hindi  Hindi
See : वृत्रासुर

वृत्र     

वृत्र n.  एक अंतरिक्ष दैत्य, जो इंद्र के प्रमुख शत्रु था । यास्क ने इसे ‘मेघ दैत्य’ माना है, जो आकाशस्थ जल का अवरोध करता है । प्रभंजनो के स्वामी इंद्र ने अपने व्रज (विद्युत्) से इस असुर का विच्छेद किया, एवं पृथ्वी पर जल वर्षा की। इसीका वध करने के लिए इंद्र ने जन्म लिया था, जिस कारण उसे ऋग्वेद में ‘वृत्रहन्’ उपाधि दी गयी है [ऋ. ८.७८] । वृत्र के साथ इंद्र ने किये सघर्ष को ऋग्वेद में ‘वृत्रहत्त्या’ एवं ‘वृत्रतूर्य’ कहा गया है ।
वृत्र n.  वृत्र की माता का नाम दानु था, जो शब्द ऋग्वेद में जलधारा के अर्थ में प्रयुक्त किया गया है [ऋ. १.३२] । इसी शब्द का पुल्लिंगी रूप ‘दानव’ एक मातृक नाम के नाते वृत्र अथवा सर्प के लिए, और्णवाम नामक दैत्य के लिए, एवं इंद्रद्वारा वधित सात दैत्यों के लिए प्रयुक्त किया गया है [ऋ. २.११, १२, १०.१२०.६]
वृत्र n.  वृत्र का रूप सर्पवत् माना गया है, अतः इसके हाथ एवं पैर नहीं है [ऋ. ३.३०.८] । किंतु इसके सर का एवं जबड़ों का निर्देश ऋग्वेद में प्राप्त है [ऋ. १.५२.१०, ८.६, ७३.२] । सर्प की भाँति यह फूँफकारता है [ऋ. ८.८५] ; एवं गर्जन्, विद्युत् एवं झंझावत इसके अधीन है [ऋ. १.८०]
वृत्र n.  वृत्र का एक गुप्त (निणय) निवास्थान था, जो एक शिखर (सानु) पर स्थित था [ऋ. १.३२,८०] । इसी निवासस्थान में इंद्र ने जलधाराएँ छोड़ कर वृत्र का वध किया था, एवं बहुत उँचाई से इसे नीचे गिराया था [ऋ. ८.३] । इसके निन्यानब्बे दुर्ग थे, जो इन्द्र ने इसकी मृत्यु के समय ध्वस्त किये थे [ऋ. ७.१९,१०.८९]
वृत्र n.  वृत्र के निम्नलिखित पराक्रमों का निर्देश ऋग्वेद में प्राप्त हैः-- १. जलधाराओं को रोकना [ऋ. २.१५.६] ; २. गायों का हरण करना [ऋ. २.१९.३] ; ३. सूर्य को ढँकना [ऋ. २.१९.३] ; ४. सूर्योदय (उषस्) को रोकना [ऋ. ४.१९.८] । ऋग्वेद में अन्यत्र वृत्र के द्वारा मेघो को अपने उदर में छिपाने का निर्देश भी प्राप्त है [ऋ. १.५७] । शंबर, बल, अहि आदि दानवों के लिए भी ऋग्वेद में यही पराक्रम वर्णित है ।
वृत्र n.  इसका वध करने के लिए देवों ने इंद्र का वध किया [ऋ. ३.४९.१, ४.१९.१] । इंद्र एवं वृत्र का युद्ध त्रिककुद पर्वत पर हुआ। इंद्र ने इसका वध किया, एवं इसके द्वारा बद्ध किये गये मेघों को मुक्त कर (अपवृ) उसी जल से इसे डुबो दिया वृत्रे अवृणोत;[ऋ. ३.४३] । इसकी मृत्यु की वार्ता वायु के द्वारा सर्व विश्र्व को ज्ञात हुई। वृत्र-इंद्रयुद्ध की तिथिनिर्ण लो. तिलकजी के द्वारा किया गया है, जो उनके द्वारा १० अक्तुबर के दिन निश्र्चित किया गया है [लो. तिलक, आर्यों का मूलस्थान पृ. २०८]
वृत्र n.  ‘वृत्र’ शब्द ‘वृ’ (आवृत्त करना, ढँकना) धातु से व्युत्पन्न हुआ माना जाता है । इसने जलों को आवृत कर दिया था (अप वारिवांसम्) । इस कारण इसे ‘वृत्र’ नाम प्राप्त हुआ था [ऋ. २.१४] । यास्क के अनुसार, इसे ‘मेघ दैत्य’ कहा गया है, एवंव त्वष्टृ असुर के पुत्र (त्वाष्ट्र असुर) मानने के ऐतिहासिक परंपरा को अयोग्य बताया गया है [नि. २.१६]
वृत्र n.  ऋग्वेद में ‘वृत्र’ शब्द का बहुवचनी रूप ‘वृत्राणि’ अनेक स्थान पर प्राप्त है, जिससे प्रतीत होता है कि, एक सामूहिक नाम के नाते वृत्र के अतिरिक्त कई अन्य असुरों के लिए भी यह शब्द प्रयुक्त किया जाता था । ऐसे कई विभिन्न असुरो के नामों का ऋग्वेद में उल्लेख प्राप्त है [ऋ. ७.१९] । दधीचि ऋषि के अस्थियों से बने हुए अस्त्रों की सहायता से, इंद्र ने न्यानव्वे वृत्रों का वध किया था [ऋ. १.८४] । ऋग्वेद में जहाँ सामान्य विरोधक अथवा शत्रु को ‘दास’ अथवा ‘दस्यु’ कहा गया है, वहॉं दैत्य शत्रुओं को ‘वृत्र’ कहा गया है । इस प्रकार सामूहिक रूप में ‘वृत्र’ शब्द ‘दानवी अवरोधक’ अर्थ में ही प्रयुक्त किया गया प्रतीत होता है । अवेस्ता में ‘वेरथ्र’ शब्द ‘विजय’ अर्थ में प्रयुक्त किया गया है, जो अवरोध का ही विकसित रूप प्रतीत होता है ।
वृत्र n.  इस ग्रंथ में वृत्र को त्वष्टृ का पृत्र कहा गया है, एवं इसकी जन्मकथा निम्नप्रकार दी गयी है । एक बार त्वष्टृ ने यज्ञ किया, जहाँ यज्ञ में सिद्ध किया गया सों उसने समस्त देवताओं को दिया, किन्तु अपने पुत्र विश्र्वरूप का वध करनेवाले इंद्र को नही दिया। इंद्र के हिस्से का सों उसने अग्नि में डाल दिया, जिससे आगे चल कर वृत्र का जन्म हुआ। बड़ा होने पर, इसने समस्त सृष्टि को त्रस्त करना प्रारंभ किया। इसके भय से विष्णु ने स्वयं के तीन भाग किये, एवं उन्हें तीनों लोकों में छिपा दिये। इंद्र ने विष्णु की सहायता से इसे ज्यादा बढ़ने न दिया, एवं आने पेट में समा लिया। किन्तु वहाँ भी इसने भूख का रूप धारण कर सारी सृष्टि को त्रस्त करना पुनः प्रारंभ किया [तै. सं. २.४.१२] । इंद्र के द्वारा इसके वध के संबंधी एक कथा तैत्तिरीय संहिता में प्राप्त है । वृत्र के द्वारा विदेह देश की गायों का निर्माण हुआ, जिनमें कृष्ण ग्रीवायुक्त एक बैल भी था । इंद्र ने उस बैल का अग्नि में हवन किया, जिससे प्रसन्न हो कर अग्नि ने इंद्र को वृत्र का वध करने के लिए समर्थ किया [तै. सं. २.१.४]
वृत्र n.  इन ग्रंथों में वृत्र एवं इंद्र को क्रमशः चंद्र एवं सूर्य की उपमा दी गई है । जिस प्रकार अमावस्या के दिन सूर्य चंद्र को निगल लेता है, उसी प्रकार इंद्र ने वृत्र को डुबो देने का निर्देश वहाँ प्राप्त है । एक बार असुरों ने वेद एवं वेदविद्या हस्तगत की, जिस कारण सारा देव पक्ष हतबल हुआ। आगे चल कर, इंद्र ने विश्र्वकर्मनपुत्र वृत्र नामक ब्राह्मण से तीनों वेद (ऋ.क्, यजुः। साम) जीत लिये, एवं वृत्र का वध किया [शं. ब्रा. १.१.३.४,३.१.३.१२, ४.१.३.१, ५.५.५.१]
वृत्र n.  महाभारत में इसे कृतयुग का एक असुर कहा गया है, एवं इसके पिता एवं माता के नाम क्रमशः कश्यप एवं दिति (दनायु) दिये गये है । दिति केबल नामक पुत्र का इंद्र ने वध किया, जिस कारण क्रुद्ध हो कर दिति ने इन्द्र का वध करनेवाला पुत्र निर्माण करने की प्रार्थना कश्यप से की। इस पर कश्यप ने अपनी जटा झटक कर अग्नि में हवन की। इसी अग्नी से अजस्त्रकाय वृत्र का निर्माण हुआ [पद्म. उ. ९] । भागवत में इसे त्वष्टृ का पुत्र कहा गया है, जो उसने अपने पुत्र विश्र्वरूप का वध करनेवाले इंद्र का बदला लेने के लिए निर्माण किया था [भा. ६.९-१२] । ब्रह्मांड में इसकी माता का नाम अनायुषा दिया गया है [ब्रह्मांड. ३.६.३५]
वृत्र n.  अपने पिता की आज्ञा से इसने ब्रह्मा की अत्यंत कठोर तपस्या की, जिस कारण ब्रह्मा ने प्रसन्न हो कर इसे वर प्रदान किया, ‘आज से तुम अमर होगे, तथा लोह एवं काष्ठ, आर्द्र एवं शुष्क आदि कौनसे भी अस्त्र से दिन में या रात में तुम्हें मृत्यु न आयेगी’ [दे. भा. ६.१.७] । आगे चल कर इसी वर के प्रभाव से, इसने इंद्र को परास्त कर इंद्रपद प्राप्त किया [वा. रा. उ. ८४-८६] । भागवत में इसे ब्राह्मण एवं श्रीविष्णु का परमभक्त कहा गया है [भा. ६.९] ;[पद्म. भू. २५] । इस कारण इंद्रवृत्र युद्ध में श्रीविष्णु ने गुप्त रूप से ही इंद्र की सहायता की थी । यह ब्राह्मण होने के कारण, इसका वध करने से इंद्र को ब्रह्महत्त्या का दोष लग गया था ।
वृत्र n.  इंद्र-वृत्र युद्ध की अनेकानेक कथाएँ पुराणों में प्राप्त है, जहाँ युद्धसामर्थ्य से नहीं बल्कि छल कपट से इंद्र के द्वारा इसका वध होने का निर्देश प्राप्त है । इंद्र ने रंभा अप्सरा के द्वारा इसे शराब पिलवायी, एवं शराब की उसी नशीली एवं व्रतहीन अवस्था में जब यह समुद्र किनारे सोया था, उसी समय इससे संधि कर, आधा इंद्रपद पुनः प्राप्त किया [पद्म. भू. २५] ;[वा. रा. उ. ८४-८६] ;[स्कंद. १.१.१६]
वृत्र n.  आगे चल कर जब यह असावधान अवस्था में था, तब इंद्र ने इस पर हमला किया, एवं दधीचि ऋषि की अस्थियों से बने हुए वज्र पर समुद्र का झाग लपेट कर उससे इसका वध किया [दे. भा. ६.१.६] ;[पद्म. भू. २४] ;[भा. ६.९] ;[म.व. १००] ; उ. १० । इंद्र ने इसका वध संध्यासमय किया, एवं इस प्रकार ब्रह्मा के द्वारा इसे प्राप्त हुए वर के शर्तों की पूर्ति करते हुए ही, इंद्र ने इसका वध किया। भागवत के अनुसार, वृत्रवध के समय इंद्र ने सर्वप्रथम इसका एक हाथ काट दिया। इतने में इंद्र का वज्र नीचे गिर गया। इसने इंद्र को अपना वज्र उठाने के लिए कहा, जब उसने इसका दूसरा हात काट दिया। पश्र्चात् यह इंद्र के उदर में प्रविष्ट हुआ, जहाँ से बाहर आने पर इंद्र ने इसका शिरच्छेद किया [भा. ६.१२] । इंद्र-वृत्रयुद्ध में निम्नलिखित असुर इसके पक्ष में शामिल थेः-- अनर्वन्, अंबर, अयोमुख, उत्कल, ऋषभ, नमुचि, पुलोमत्, प्रहेति, विप्रचित्ति, वृषपर्वन्, शंकुशिरस्, शंबर, हयग्रीव, हेति एवं पाताल में रहनेवाले कालेय अथवा कालकेय राक्षस [भा. ६.१०] ;[स्कंद. १.१.१६] ;[पद्म. पा. १९]
वृत्र n.  पूर्वजन्म में यह चित्रकेतु नामक विष्णुभक्त राजा था [भा. ६.१४] । मृत्यु के पूर्व इसने इंद्र को भागवतधर्म का उपदेश करना प्रदान किया था । सनत्कुमारों से इसे योगज्ञान की प्राप्ति हुई थी, जिस कारण इसे मृत्यु के पश्र्चात् सद्गति प्राप्त हुई [म. शां. २८१] । महाभारत में उशनस् ऋषि के साथ इसका किया ‘वृत्र-उशनस् संवाद’ प्राप्त है, जहॉं ज्ञान से मोक्षप्राप्ति किस तरह हो सकती है, इसकी चर्चा प्राप्त है । उसी ग्रंथ में ‘वृत्र-गीता’ का निर्देश भी मिलता है ।
वृत्र n.  इसके पुत्र का नाम मधुर था [वा. रा. उ. ८४.१०] । ब्रह्मांड में इसे अनायुषा का पुत्र कहा गया है, एवं इसका वंश विस्तृत रूप में दिया गया है । अनायुषा के कुल पाँच पुत्र थेः-- १. अररु; २. बल; ३. वृत्र; ४. विज्वर; ५. वृप। ये पाँच ही भाईयों को महेंद्रानुचर एवं ब्रह्मवेत्ता पुत्र उत्पन्न हुए, जो निम्न प्रकार थेः-- १. वृत्रपुत्र---बक आदि सहस्त्र पुत्र; २. बलपुत्र---निकुंभ एवं चक्रवर्मन्; ३.विज्वरपुत्र-कालक एवं खरं; ४. वृषपुत्र---श्राद्धाह, यज्ञह ब्रह्म एवं पशुह; ५. अररुपुत्र---धुंध, जो कुवलाश्र्व ऐक्ष्वाक के द्वारा मारा गया [ब्रह्मांड. ३.६.३५-३७]
वृत्र II. n.  एक असुर, जो हिरण्याक्ष का सेनापति था । इंद्र-हिरण्याक्ष युद्ध में, इंद्र ने इसकी शिखा पकड़ कर खङ्ग से इसका वध किया था [पद्म. भू. ७३]

वृत्र     

मराठी (Marathi) WN | Marathi  Marathi
See : वृत्रासुर

वृत्र     

A Sanskrit English Dictionary | Sanskrit  English
वृत्र  n. m. (only once in [TS.] ) or n. (mostly in pl.) ‘coverer, investor, restrainer’, an enemy, foe, hostile host, [RV.] ; [TS.]
वृत्र  m. m.N. of the Vedic personification of an imaginary malignant influence or demon of darkness and drought (supposed to take possession of the clouds, causing them to obstruct the clearness of the sky and keep back the waters; इन्द्र is represented as battling with this evil influence in the pent up clouds poetically pictured as mountains or castles which are shattered by his thunderbolt and made to open their receptacles [cf.esp.[RV. i, 31] ]; as a दानव, वृत्र is a son of त्वष्टृ, or of दनुq.v., and is often identified with अहि, the serpent of the sky, and associated with other evil spirits, such as शुष्ण, नमुचि, पिप्रु, शम्बर, उरण, whose malignant influences are generally exercised in producing darkness or drought), [RV.] &c. &c.
a thunder-cloud, [RV. iv, 10, 5] (cf.[Naigh. i, 10] )
darkness, [L.]
a wheel, [L.]
a mountain, [L.]
N. of a partic. mountain, [L.]
a stone, KātyŚr. Sch.
N. of इन्द्र (?), [L.]
वृत्र  n. n. wealth (= धन), [L.] (v.l.वित्त)
ध्वनि   sound, noise (= ), [L.]

वृत्र     

वृत्रः [vṛtrḥ]   [वृत्-रक्]
 N. N. of a demon killed by Indra; (he is supposed to be a personification of darkness); see इन्द्र.
A cloud.
Darkness.
An enemy.
Sound.
A wheel.
 N. N. of Indra.
A mountain.-त्रम् Leather. -Comp.
-अरिः, -द्विष्  m. m.,
-शत्रुः, -हन्  m. m. epithets of Indra; क्रुद्धेऽपि पक्षच्छिदि वृत्रशत्रौ [Ku.1.2;] वाचा हरिं वृत्रहणं स्मितेन 7.46.

वृत्र     

Shabda-Sagara | Sanskrit  English
वृत्र  m.  (-त्रः)
1. An enemy.
2. Darkness.
3. A demon slain by INDRA. 4. A cloud.
5. A name of INDRA.
6. The name of a mountain.
7. Sound, noise.
E. वृत् to be or abide, Unādi aff. रक् .
ROOTS:
वृत् रक् .

Related Words

वृत्र   वार्त्र   बलवृत्र   अनायुस्   नदीवृत्   वार्त्रहत्य   शम्बरवृत्रहन्   बलवृत्रनिसूदन   वृत्रद्विष्   वेत्रहन्   वृत्रारि   अहिघ्न   वृत्रखाद   अहिहन्   हतवृष्णी   वृत्रभोजन   वृत्रहन्   अनायुषा   वार्त्रघ्न   शंकुशिरस्   आशयान   अहिद्विष्   एद्   सुमालिन्   वृषध्वज   अर्हिर्बुध्न्य   त्वाष्ट्र   विभावासु   विक्षर   शंबर   बृसय   दध्यच्   विश्र्वरूप   त्वष्ट्ट   खाद   वेत्र   मणिमत्   वल   destroy   दनु   दैत्य   वृषपर्वन्   अहि   व्यस्त      मानवेतर वंश   दधीच   तर   सनक   दध्यञ्च्   नमुचि   रक्षस्   मृग   त्रित   प्रजापति   हयग्रीव   दंड   बल   सरस्वती   विष्णु   इंद्र   गो   कश्यप   अग्नि   इन्द्र   હિલાલ્ શુક્લ પક્ષની શરુના ત્રણ-ચાર દિવસનો મુખ્યત   ନବୀକରଣଯୋଗ୍ୟ ନୂଆ ବା   વાહિની લોકોનો એ સમૂહ જેની પાસે પ્રભાવી કાર્યો કરવાની શક્તિ કે   સર્જરી એ શાસ્ત્ર જેમાં શરીરના   ન્યાસલેખ તે પાત્ર કે કાગળ જેમાં કોઇ વસ્તુને   બખૂબી સારી રીતે:"તેણે પોતાની જવાબદારી   ਆੜਤੀ ਅਪੂਰਨ ਨੂੰ ਪੂਰਨ ਕਰਨ ਵਾਲਾ   బొప్పాయిచెట్టు. అది ఒక   लोरसोर जायै जाय फेंजानाय नङा एबा जाय गंग्लायथाव नङा:"सिकन्दरनि खाथियाव पोरसा गोरा जायो   आनाव सोरनिबा बिजिरनायाव बिनि बिमानि फिसाजो एबा मादै   भाजप भाजपाची मजुरी:"पसरकार रोटयांची भाजणी म्हूण धा रुपया मागता   नागरिकता कुनै स्थान   ३।। कोटी      ۔۔۔۔۔۔۔۔   ۔گوڑ سنکرمن      0      00   ૦૦   ୦୦   000   ০০০   ૦૦૦   ୦୦୦   00000   ০০০০০   0000000   00000000000   00000000000000000   000 பில்லியன்   000 மனித ஆண்டுகள்   1      
Folder  Page  Word/Phrase  Person

Comments | अभिप्राय

Comments written here will be public after appropriate moderation.
Like us on Facebook to send us a private message.
TOP