Dictionaries | References

शमीक

   { śamīka }
Script: Devanagari

शमीक     

Puranic Encyclopaedia  | English  English
ŚAMĪKA I   
1) General.
A muni. He remained with herds of cattle and performed tapas feeding himself on the foam from the mouth of calves drinking their mother's milk. He was the father of Śṛṅgī, who cursed king Parīkṣit, who once threw a dead snake on the neck of Śamīka. The curse was that he would die within seven days of the incident by snake-bite. For details see under Parīkṣit, Para 3).
2) Other information.
i) Śamīka worships Indra in his court. [Sabhā Parva, Chapter 7, Verse 16] . ii) Śamīka too was present on the occasion when Vyāsa called up and showed Janamejaya the souls of dead kings. [Aśvamedhika Parva, Chapter 35, Verse 8] .
ŚAMĪKA II   (SAMĪKA). A great warrior of the Vṛṣṇi dynasty and one of the seven mahārathis in Dvārakā. He was present at the wedding of Draupadī. [Ādi Parva. Chapter 14, Verse 58] .

शमीक     

हिन्दी (hindi) WN | Hindi  Hindi
noun  एक पौराणिक ऋषि जो शृंगी ऋषि के पिता थे   Ex. एक बार परीक्षित ने शमीक के गले में एक मरा हुआ साँप लपेट दिया था ।
ONTOLOGY:
पौराणिक जीव (Mythological Character)जन्तु (Fauna)सजीव (Animate)संज्ञा (Noun)
SYNONYM:
शमीक ऋषि
Wordnet:
benশমীক
gujશમીક
kasشمیٖک ریٚش
kokशमीक
marशमीक
oriଶମୀକ ଋଷି
sanशमीकः
urdشامِیک , شامِیک رِشی

शमीक     

शमीक n.  अंगिरस् कुलोत्पन्न एक ऋषि, जिसकी पत्‍नी का नाम गौ, एवं पुत्र का नाम शृंगी था । यह आजन्म मौनव्रत का पालन करता था । यह गौओं के रहने के स्थान में रहता था, एवं गौओं का दूध पीते समय बछडों के मुख से जो फेन निकलता था, उसीको खा-पी कर तपस्या करता था ।
शमीक n.  एक बार परिक्षित् राजा मृगया करता हुआ इसके आश्रम में आ पहुँचा। किन्तु इसका मौनव्रत होने के कारण, इसने उससे कोई भी भाषण नहीं किया । यह इसका औद्धत्य समझ कर, परिक्षित् इससे अत्यंत क्रुद्ध हुआ, एवं उसने इसकी अवहेलना करने के हेतु, इसके गले में एक मृतसर्प डाल दिया । कृश नामक इसके शिष्य ने यह घटना इसके पुत्र शृंगी को बतायी। अपने पिता के अपमान की यह कहानी सुन कर, शृंगी अत्यंत क्रुद्ध हुआ, एवं उसने शापवाणी कह दी, ‘सात दिन के अंदर नागराज तक्षक के दंश से परिक्षित् राजा की मृत्यु हो जायेगी’।
शमीक n.  अपने पुत्र के द्वारा, परिक्षित् राजा को दिये गये शाप का वृत्तांत ज्ञात होते ही, इसने अपने पुत्र की अत्यंत कटु आलोचना की। पश्चात् अपने गौरमुख नामक शिष्य के द्वारा परिक्षित् राजा को शृंगी के इस शाप का समाचार भेजा, एवं उसे सावधान रहने के लिए कहा। किन्तु अंत में यह चेतावनी विफल हो कर, तक्षकदंश से परिक्षित् राजा की मृत्यु हो ही गयी [म. आ. ३६.३८] ;[भा. १.१८]
शमीक n.  भारतीय युद्ध के समय गरुड़वंश में उत्पन्न पिंगाक्ष, विबोध, सुपुत्र, एवं सुमुख नामक पक्षी सुप्रतीक नामक हाथी के घंटा के नीचे छिप कर बच गये। आगे चल कर इसने उन्हें अपने आश्रम में ला कर, एवं उनका धीरज बँधा कर, उन्हें सुरक्षित स्थल पर पहुँचाया [मार्क. २.४४, ३.८६]
शमीक II. n.  (सो. क्रोष्टु.) एक राजा, जो वायु एवं विष्णु के अनुसार शूर राजा का पुत्र था । विष्णु, भागवत एवं मत्स्य में, इसे ‘सत्यप्रिय’ कहा गया है । इसकी माता का नाम मारिषा, एवं पत्‍नी का नाम सुदामिनी था, जिससे इसे प्रतिक्षत्र नामक पुत्र उत्पन्न हुआ था [वायु. ९६.१३७] ;[विष्णु. ४.१४.२३] । ब्रह्मा के द्वारा पुष्कर क्षेत्र में किये गये यज्ञ में यह उपस्थित था [पद्म. सृ. २३]

शमीक     

कोंकणी (Konkani) WN | Konkani  Konkani
noun  शृंगी रुशीचो बापूय आशिल्लो असो एक पुराणीक रुशी   Ex. एक फावटी परिक्षितान शमिकाच्या गळ्यांत एक मेल्लो सोरोप घातिल्लो
ONTOLOGY:
पौराणिक जीव (Mythological Character)जन्तु (Fauna)सजीव (Animate)संज्ञा (Noun)
Wordnet:
benশমীক
gujશમીક
hinशमीक
kasشمیٖک ریٚش
marशमीक
oriଶମୀକ ଋଷି
sanशमीकः
urdشامِیک , شامِیک رِشی

शमीक     

मराठी (Marathi) WN | Marathi  Marathi
noun  एक पौराणिक ऋषी जे शृंगी ऋषींचे वडील होते   Ex. एकदा परिक्षितांनी शमीकच्या गळ्यात एक मेलेला साप गुंडाळला होता.
ONTOLOGY:
पौराणिक जीव (Mythological Character)जन्तु (Fauna)सजीव (Animate)संज्ञा (Noun)
SYNONYM:
शमीक ऋषी
Wordnet:
benশমীক
gujશમીક
hinशमीक
kasشمیٖک ریٚش
kokशमीक
oriଶମୀକ ଋଷି
sanशमीकः
urdشامِیک , شامِیک رِشی

शमीक     

A Sanskrit English Dictionary | Sanskrit  English
शमीक  m. m.N. of various men (esp. of a मुनि, son of सूर and brother of वसु-देव), [VP.]

Comments | अभिप्राय

Comments written here will be public after appropriate moderation.
Like us on Facebook to send us a private message.
TOP