श्रुतसेना n. कुन्ती की बहन, जो केकय राजा धृष्टकेतु शारदाण्डायनि की पत्नी थी
[म. आ. १११.११८३*] । विष्णु, वायु, एवं भागवत में इसे श्रुतकीर्ति कहा गया है (श्रुतकीर्ति ३. देखिये) ।
श्रुतसेना n. महाभारत के अनुसार, नियोगविधि से इसे दुर्जयादि तीन पुत्र उत्पन्न हुए थे । पौराणिक साहित्य में इसके पुत्रों की नामावलि निम्नप्रकार दी गयी हैः---१. मत्स्य में---अनुव्रत, २. वायु में---संतर्दन, चेकितान, बृहत्क्षत्र, विद, एवं अनुविंद।