केतुमत n. दनुपुत्र दानवों में से एक ।
केतुमत II. n. (सो. क्षत्र.) धन्वन्तरि का पौत्र । इसे भीमरथ वा भीमसेन नामक एक पुत्र था ।
केतुमत III. n. एकलव्य का पुत्र तथा निषध देश का राजा । यह दुर्योधन के पक्ष में था । कलिंग के वध के बाद भीम ने इसका वध किया
[म.भी. ५०.७०] । मयसभा में उपस्थित क्षत्रियों के बीच का केतुमन यही होगा ।
केतुमत IV. n. (सू. इ.) पृथुराजा द्वारा नियुक्त दिक्पालों में से तीसरा । अर्थात् यह पश्चिम का दिक्पाल होगा (पृथु देखिये) ।
केतुमत V. n. (सू .नाभाग) भागवत मत में अंबरीषपुत्र ।
केतुमत VI. n. प्रतर्दनदेवों में से एक ।
केतुमत VII. n. सुतार नामक शिवावतार का शिष्य ।
केतुमत VIII. n. दारुक नामक शिवावतार का शिष्य ।