-
सुवर्चस् n. दवीचि ऋषि की पत्नी। इसके पति दधीचि ऋषि की अस्थियों को इंद्र ने इसे धोखा दे कर प्राप्त की (दधीचि देखिये) देवताओं का, विशेषतः इंद्र का यह स्वार्थी कृत्य देख कर इसने उन्हें पशु बनने का एवं उनका निर्वेश होने का शाप दिया । पश्चात् यह अपने पति के साथ सती होने के लिए प्रवृत्त हुई। उसी समय आकाशवाणी से इसे ज्ञात हुआ कि, यह गर्भवती है । यह सुन कर इसने पत्थर से अपना उदर विदीर्ण कर गर्भ बाहर निकाला, एवं उसे एक पीपलवृक्ष के पास रख कर, यह पति के मृत देह के साथ सती हो गयी [पद्म. उ. १५५] ;[शिव. शत. २४-२५] । इसके गर्भ से उत्पन्न हुआ दधीचि ऋषि का पुत्र, आगे चल कर पिप्पलाद नाम से सुविख्यात हुआ (पिप्पलाद १. देखिये) ।
-
सु—वर्चस् mfn. mfn. full of life or vigour, fiery, splendid, glorious, [RV.] &c. &c.
-
सु—वर्चस् m. m.
N. of a son of गरुड, [MBh.]
-
of one of स्कन्द's attendants, ib.
Site Search
Input language: