-
सोमदत्त n. (सो. कुरु.) एक कुरुवंशीय राजा, जो प्रतीप राजा का पौत्र, एवं बाह्लीक राजा का पुत्र था । इसके भूरिश्रवस् एवं शल नामक तीन पुत्र थे, जिनमें से भूरिश्रवस् इसे रुद्र की कृपा से प्राप्त हुआ था । अपने इन पुत्रों के साथ यह द्रौपदीस्वयंवर में उपस्थित था [म. आ. १७७.९, १४] ।
-
सोमदत्त n. देवकी के स्वयंवर के समय शिनि नामक यादव ने अपने मित्र वसुदेव के लिए देवकी का हरण किया । उस समय इसके शिनि से विरोध करते ही उसने इसे भूमि पर पटक कर एक लात मार दी, एवं इसकी चुटियाँ पकड़ कर इसे खूब पीटा । शिनि के द्वारा छोड़ दिये जाने पर, अपने इस अपमान का बदला लेने के लिए इसने रुद्र की घोर तपस्या की, एवं शिनि का वध करनेवाला एक पुत्र उससे माँग लिया । रुद्र के प्रसाद से प्राप्त हुआ इसका पुत्र आगे चल कर भूरिश्रवस् नाम से सुविख्यात हुआ।
-
सोमदत्त n. भारतीय युद्ध में यह कौरवपक्ष में शामिल था । इस युद्ध में इसके पुत्र भूरिश्रवस् ने शिनियादव के पुत्र युयुधान सात्यकि की ठीक वही अवस्था की, जो शिनि राजा ने देवकी स्वयंवर के समय इसकी की थी । इस प्रकार भूरिश्रवस् ने अपने पिता के अपमान का बदला ले ही लिया । इसी समय सात्यकि का रक्षण करने के लिए, उपस्थित हुए अर्जुन ने भूरिश्रवस् का अत्यंत निर्घृण वध किया (भूरिश्रवस् देखिये) । आगे चल कर सात्यकि ने ही इसका वध किया [भा. ९.२२.१८] ;[म. द्रो. ११९१.३१, १३७] ।
-
सोम—दत्त m. m.
N. of various kings, [MBh.] ; [Hariv.] ; [Pur.]
Site Search
Input language: