Dictionaries | References

माया अथवा महामाया

   
Script: Devanagari

माया अथवा महामाया

माया अथवा महामाया n.  गौतम बुद्ध की माता, जो देवदहग्राम के अंजन नामक शाक्य राजा की कन्या थी । इसकी माता का नाम यशोधरा था । इसके दण्डपाणि एवं सुप्रबुद्ध नामक दो भाई, एवं महाप्रजापति नामक बहन थी । महाप्रजापति का विवाह भी शुद्धोदन राजा से हुआ था । यह अत्यंत सात्त्विक प्रवृत्ति की थी, एवं मद्यमांसादि का कभी भी सेवन न करती थी । इस प्रकार बुद्ध जैसे महान् धर्मप्रवर्तक की माता होने के लिए सारे आवश्यक गुण इसके पास थे । बुद्ध के जन्म के समय इसकी आयु ४० - ५० वर्षौं की थी [संमोह. २७८] । कपिलवस्तु के समीप ही स्थित लुबिनीवन में इसके पुत्र गौतम बुद्ध का जन्म हुआ । गौतम बुद्ध के जन्म के पश्चात् सात दिनों के बाद इसकी मृत्यु हुई ।

Comments | अभिप्राय

Comments written here will be public after appropriate moderation.
Like us on Facebook to send us a private message.
TOP