Dictionaries | References

ऋषि वंश. - काश्यप वंश

   
Script: Devanagari
See also:  ऋषि वंश , ऋषि वंश. - आंगिरस वंश , ऋषि वंश. - आत्रेय वंश , ऋषि वंश. - क्षत्रिय ब्राह्मण , ऋषि वंश. - भार्गव वंश , ऋषि वंश. - भार्गव समूह , ऋषि वंश. - वसिष्ठ वंश

ऋषि वंश. - काश्यप वंश     

ऋषि वंश IV. - काश्यप वंश n.  कश्यपऋषि के द्वारा प्रस्थापित किये गये इस वंश की जानकारी चार पुराणों में प्राप्त है [वायु. ७०.२४ - २९] ;[ब्रह्मांड. ३.८.२८ - ३३] ;[लिंग. १.६३.४९ - ५५] ;[कूर्म. १.१९.१ - ७] । इस वंश के ऋषियों एवं गोत्रकारों की नामावलि मत्स्य में दी गयी है [मत्स्य. १९७] । पौराणिक साहित्य में काश्यपवंश की वंशावलि निम्न प्रकार दी गयी है : - कश्यप - वत्सार एवं असित - निध्रुव रैभ्य, एवं देवल । ये ही छः ऋषि आगे चल कर ‘ काश्यप ब्रह्मवादिन्‍ ’ नाम से सुविख्यात हुए । इस वंश के निम्नलिखित ऋषि विशेष सुविख्यात माने जाते हैं : - १. कण्व काश्यप, जो दुष्यंत एवं शकुंतला का समकालीन था; २. विभांडक काश्यप, जो ऋश्यशृंग ऋषि का पिता था; ३. असित काश्यप, जो देवल ऋषि का पिता था; ४. धौम्य; ५. याज, जो द्रुपद राजा का पुरोहित था ।

Comments | अभिप्राय

Comments written here will be public after appropriate moderation.
Like us on Facebook to send us a private message.
TOP