Dictionaries | References

तुर्वश

   { turvaśa }
Script: Devanagari

तुर्वश

Puranic Encyclopaedia  | English  English |   | 
TURVAŚA   A king extolled in the Ṛgveda. Narya, Turvaśa and Turvīti were contemporaries. [Sūkta 54, Maṇḍala 1, Ṛgveda] .

तुर्वश

हिन्दी (hindi) WN | Hindi  Hindi |   | 

तुर्वश

तुर्वश n.  एक वैदिक राजा तथा ज्ञातिसमूह । हॉपकिन्स के मत में, ‘तुर्वश’ एक ज्ञातिसमूह का नाम है, जिसका एकवचन उसके राजा का द्योतक है [हॉपकिन्स.उ.पु.२५८]यदु राजा एवं ज्ञाति से तुर्वशों का घनिष्ठ संबंध था [ऋ.४.३०.१७,१०.६२.१०]दाशराज्ञ-युद्ध में, तुर्वश राजा ने सुदास के विरुद्ध युद्ध किया थाकिंतु इस युद्ध में यह स्वयं पराभूत हुआ [ऋ. ७.१८.६]इस युद्ध में भागने (‘तुर’) के कारण, इसका नाम तुर्वश पड गया [हॉपकिन्स.उ.पु. २६४]इस राजा पे इंद्र की कृपा थी । इस कृपा के कारण, दाशराज्ञ-युद्ध के पश्चात्, इंद्र ने इसकी सहायता कीअनु तथा द्रुहयु के समान, यह पानी में डूब कर नहीं मराइसकी द्वारा की गयी इंद्रस्तुति में, ‘तुमने यदुतुर्वशों की रक्षा की, उसी प्रकार हमारी रक्षा करो,; ऐसी प्रार्थना आयी है [ऋ.४.४५.१] । उसी प्रकार, ‘अतिथिग्व का कल्याण करनेवाले तुम यदुतुर्वशों का वध करो,’ ऐसी भी प्रार्थना की गयी है । तुर्वश तथा यदु ने, अर्ण एवं चित्ररथ राजाओं का सरयू के किनारे वध किया था [ऋ.४.३०.१८]सुदास के पिता दिवोदास पर तुर्वश एवं यदु ज्ञातियों ने आक्रमण किया था [ऋ.६.४५.२,९.६१ २]वृचीवत्, वरशिख तथा पार्थव ज्ञातियों का अतुर्वशों से अतिनिकट संबंध थायव्यावती तथा हरियूपीया नदीयों के तट पर, दैवरात तुर्वश को वृचीवन्तों, ने मदद की थी [ऋ.६.२७.५-७] । यदुतुर्वशों के पुरोहित कण्व थे [ऋ.८.४.७] । इन्हे अभ्यावर्ति चायमान ने जीता था [ऋ. ६.२७.२८]शोण सात्रासह पांचाल राजा से यदुतुर्वशों का काफी सख्यत्व थातैतीस तुर्वश अश्वे एवं छह हजार सशस्त्र सैनिकों के साथ इन्होंने पांचाल राजाओं को मदद की थी । ब्राह्मणों में अनेक तौर्वशों का निर्देश है [श. ब्रा.१३.५.४.१६]अन्त में, तुर्वश लोग पांचालों में विलीन हो गये [ओल्डेनबर्ग-बुद्ध. ४०४]इन लोगों के निवासस्थान के बारे में निश्चित पता नहीं लगताइन लोगों ने परुण्णी नदी को पार किया था [ऋ. ७.१८]ये लोक पश्चिम से पूर्व दिशा के ओर भरतो के देश में आगे बढे, ऐसा प्रतीत होता है [पि. वेदि.स्टु. २.२१८] । पुराणों में तुर्वशों का निर्देशतुर्वसुनाम से किया गया है ।

तुर्वश

मराठी (Marathi) WN | Marathi  Marathi |   | 

तुर्वश

A Sanskrit English Dictionary | Sanskrit  English |   | 
तुर्वश  m. m.N. of a hero and ancestor of the Āryan race (named with यदु; du.तुर्व॑शा य॑दू, ‘ and ’, 30, 17">iv, 30, 17; pl.'s race), [RV.]

Comments | अभिप्राय

Comments written here will be public after appropriate moderation.
Like us on Facebook to send us a private message.
TOP