-
अगस्त्य n. वसिष्ठ के समान यह भी मित्रावरुणी का पुत्र है [ऋ. ७.३३.१३] । उर्वशी को देख कर मित्रावरुणों का रेत कमल पर स्खलित हुआ तथा उसने वसिष्ठ एवं अगस्त्य उत्पन्न हुए [बृहद्दे.५.१३४] । ऋग्वेद में अगस्त्य के काफी सूक्त तथा मंत्र है [ऋ. १६५.१३-१५,१६६-१६९,१७०.२,१७१-१७८,१७९.३-४,१८०-१९१] । अगस्त्य कुलनाम होने के कारण अगस्त्य कुल के लोगों द्वारा रचित सूक्त अगस्त्य के नाम से प्रसिद्ध हैं । एक स्थान पर अगस्त्य का सुमेधस के नाम से प्रसिद्ध हैं । एक स्थान पर अगस्त्य का सुमेधस् नाम आया है [ऋ. १.१८५.१०] । मान्य तथा मान्दार्य ये पैतृक नाम भी अगत्स्य के लिये दिये हुए मिलते हैं [ऋ.१.१६५.१४-१५,१६६.१५] । मरुतों के लिये लाये गये पशु का इन्द्र ने हरण किया, तब वे वज्र लेकर इन्द्र को मारने के लिये उद्युक्त हुए । उस समय, अगस्त्य नें मरुतों का सांत्वन किया तथा । इन्द्र-मरुतों में मैत्रीभाव निर्माण किया । जिस सूक्त के द्वारा यह मैत्रीभाव सिद्ध किया वह अगस्त्य का कयाशुभीय सूक्त है [ऐ.ब्रा.५.१६] । कयाशुभीय सूक्त में इन्द्र-मरुतो का विवाद है [ऋ.१.१६५] तथा अन्त में मरुतो का सांत्वन है । यह विवाद वैदिक ग्रंथो में काफी प्रसिद्ध प्रतीत होता है [तै.सं.७.५.५.२] ;[तै. ब्रा.२.७.११.१] ;[मै.सं.२.१.८] ;[क.सं.१०.११] ;[पं.ब्रा.२१.१४.५] । इन्द्र पर भी इसका काफी प्रभाव था [ऋ.१.१७०] । इसकी पत्नी का नाम लोपामुद्रा [ऋ.१७९.४] । ऋग्वेद के इस सूक्त में अगत्य
-
अगस्त्य n. करंभ (करंभय), कौशल्य (ग), क्रतुवंशोद्भव, गांधारकायन, पौलस्त्य, पौलह, मयोभुव,शकट (करट), सुमेधस ये गोत्रकार अगस्त्य, मयोभुव, तथा महेन्द्र इन तीन प्रवरों के है । अगस्त्य (ग), पौर्णिमास (ग) ये गोत्रकार अगस्त्य, पारण, पौर्णिमास इन तीन प्रवरों के हैं [मत्स्य.२०२] ।
-
अगस्त्यः [agastyḥ] 1 = अगस्ति See above.
-
अगस्त्य n. [मत्स्य.१४५.११४-११५] ;[ब्रह्मांड. २.३२,११८-१२०] अगस्त्य,अगस्त्य, अय, इन्द्रबाहुदृढायु, दृढद्युम्नविध्मवाह, इन में से अगत्स्त्य, इन्द्रबाहु दृढद्युम्न को अगस्ति संज्ञा है [मत्स्य.१४५.११४-११५] ।अगस्त्य की पत्नी लोपामुद्रा विदर्भराज निमि की कन्या थी । निमि ने उस को लोपामुद्रा के साथ राज्य भी दिया था [म.अनु.१३.११] । काशी का नृप प्रतर्दन का पोता तथा वत्स का पुत्र अलर्क ने लोपामुद्रा की कृपा से दीर्घायु प्राप्त की थी [वायु.६७] ;[ब्रह्मांड. ११.५३] । इस से ज्ञात होता है अगस्त्य, निमि तथा अलर्क का समकालीन था ।
Site Search
Input language: