नीप n. (सो. पुरु.) पुरुवंश का सुविख्यात राजा । भागवत, वायु एवं विष्णुके अनुसार यह पार (प्रथम) राजा का पुत्र था । मत्स्य के अनुसार, यह पौर का पुत्र था । इसके पत्नी का नाम कृती अथवा कीर्तिमती था । उससे इसे ब्रह्मदत्त नामक पुत्र हुआ
[भा.९.२१.२४] । इसके कीर्तिवर्धन आदि सौ पुत्र थे । वे सारे ‘नीप’ नाम से ही प्रसिद्ध थे । आगे चल कर, उन्हीसे सुविख्यात ‘नेप वंश’ का निर्माण हुआ ।
नीप II. n. नीप राजा से प्रारंभ हुआ क्षत्रियवंश । इसी वंश में, जनमेजय दुर्बुद्धि नामक कुलांगार राजा निर्माण हुआ
[म.उ.७२.१३] । उस राजा के नीपवंश नष्ट हो कर, द्विमीढ वंश में शामिल हो गया
[मत्स्य.४९] ;
[ह.वं १.२०] ;
[वायु.९९.१७८] ।
नीप III. n. (सो. द्विमीढ.) द्विमीढवंश का एक राजा । भागवत के अनुसार यह कृती राजा का पुत्र था । अन्य पुराणों में इसका उल्लेख प्राप्त नहीं है । यह धनुर्धर एवं तीक्ष्णशस्त्रधारी था । इसका पुत्र भल्लाट था
[भा.९.२१.२-८] ।