-
सावर्णिः [sāvarṇiḥ] A metronymic of the eighth Manu (son of the sun by Savarṇā); सावर्णिः सूर्यतनयो यो मनुः कथ्यतेऽष्टमः [Mārk. P.]
-
सावर्णि n. सावर्णि नामक आठवें मन्वन्तर के अधिपति मनु का पैतृक नाम [ऋ. १०.६२.११] । सवर्णा नामक स्त्री के वंशज होने के कारण उसे यह पैतृक नाम प्राप्त हुआ होगा (मनु सावर्णि देखिये) । रौथ के अनुसार ‘सवर्णा’ सूर्यपत्नी सरण्यू का ही नामान्तर होगा । इस पैतृक नाम का ‘सावर्ण्य’ एवं ‘सांवरणि’ पाठ भी ऋग्वेद में प्राप्त है [ऋ. १०.६२.९] । महाभारत में इस पैतृक नाम का ‘सौवर्ण’ नामान्तर प्राप्त है [म. अनु. १८.४३] । पौराणिक साहित्य में भी ‘सावर्णि’ मनु राजा का मातृक नाम बताया गया है, एवं यह मातृक नाम सवर्णा का पुत्र होने के कारण इसे प्राप्त हुआ था ऐसा भी निर्देश वहाँ प्राप्त है [विष्णु. ३.२.१३] ;[ब्रह्म. ६.१९] । किन्तु अन्य पुराणों में इसकी माता का नाम सवर्णा नहीं, बल्कि ‘छाया’ अथवा ‘मृण्मयी’ दिया गया है [भा. ६.६.४१] ;[मार्क. ७५.३१] ;[म. अनु. ५३.२५ कुं.] । इसके बडे भाई का नाम श्राद्धदेव था, जो सातवें मन्वन्तर का अधिपति मनु था । अपने ज्येष्ठ बन्धु के वर्ण के समान होने के कारण इसे सावर्णि उपाधि प्राप्त हुई, ऐसी भी चमत्कृतिपूर्ण कथा कई पुराणों में प्राप्त है, किन्तु वह कल्पनारम्य प्रतीत होती है । वायु में इसका सही नाम ‘श्रुतश्रवस्’ दिया गया है [वायु. ८४.५१] । मनु सावर्णि राजा पूर्वजन्म में त्रैत्रवंशीय सुरथ नामक राजा था [दे. भा. १०.१०] ;[मार्क. ७८.३] ; सुरथ १३. देखिये ।
-
सावर्णि m. m.
N. of a ऋषि, [RV.]
-
दक्ष
metron. , of the eighth मनु (son of the Sun by सु-वर्णाq.v. , and therefore younger brother of the seventh मनु or वैवस्वत; the succeeding मनुs to the twelfth, or accord. to other authorities to the fourteenth inclusive, are all called सावर्णि; cf. -, ब्रह्म-, धर्म-स्°), [Hariv.] ; [MārkP.]
Site Search
Input language: