-
तृत्सु n. एक राजा एवं ज्ञातिसंघ । तृत्सु नामक राजा का निर्देश ऋग्वेद में अनेक बार आता है [ऋ.७.१८.३.] । तृत्सुओं के ज्ञातिसंघ का निर्देश भी प्राप्त है [ऋ.७.१८.६,७,१५,१९,३३.५,६,८३.४,६,८] । इस संघ के लोक, दाशराज्ञ युद्ध में सुदास के सहायक थे । वसिष्ठ ज्ञातिसंघ के लोगों के साथ तृत्सुओं का घनिष्ठ संबंध था (सुदास देखिये) ।
-
तृत्सु m. m.
sg. and pl. N. of a race, [RV.]
Site Search
Input language: