Dictionaries | References

महाभिष

   
Script: Devanagari

महाभिष

महाभिष n.  (सू.इ.) इक्ष्वाकुवंश में उत्पन्न एक प्राचीन राजा, जो सत्यवादी तथा पराक्रमी थाकुंभ. कोणगों प्रति में ‘महाभिष’ के स्थान पर ‘महाभिषज’ नाम प्राप्त है । पूर्वजन्म में इसने एक सहस्त्र अश्वमेध, एवं सौ राजसूय यज्ञों के द्वारा इन्द्र को संतुष्ट कर के स्वर्गलोक प्राप्त किया था [म.आ.९१.१-२]
महाभिष n.  एक बार जब यह ब्रह्मलोग गया, तब वहॉं इसने अन्य देवताओं ऋषियों तथा समस्त नदियों के साथ महानदी गंगा को भी देखा । जब इसने उसे देखा, तब गंगा के शरीर का वस्त्र हवा में उड रहा था, जिसे देख कर सब ने अपनी नजरें शीघ्र झुका लीकिन्तु महाभिष एकटक उसे देखता ही रहागंगा ने भी इसे प्रेमभरी दृष्टि से देखा, तथा दोनों एक दूसरे से स्नेहबन्धन में एकाएक बँध गये । दोनों के इस प्रेंमभरे खिंचाव को देख कर, ब्रह्मा ने दोनों को मृत्युलोक में जन्म लेने के लिए शाप दिया । यह सुनकर दोनों ने ब्रह्मदेव की क्षमा मॉंगते हुए अत्यधिक अनुनय विनय किया । तब ब्रह्मा ने ने कहा, ‘तुम लोग स्वर्गलोक वापस आओगे, किन्तु इसके लिए तुम दोंनो को न जाने कितना पुण्य करना पडेगा’। इस शाप के अनुसार, महाभिष सोमवंश में उत्पन्न होकर शंतनु नाम से प्रसिद्ध हुआ, तथा गंगा इसकी पत्नी बनी [म.आ.९१.१] ;[दे.भा.२.३] ;[भा.९.२२] ; शंतनु देखिये ।

महाभिष

A Sanskrit English Dictionary | Sanskrit  English |   | 
महाभिष  m. m.N. of a sovereign of the race of इक्ष्वाकु, [MBh.] ; [Kād.] ; [BhP.]

Comments | अभिप्राय

Comments written here will be public after appropriate moderation.
Like us on Facebook to send us a private message.
TOP