रोचमान n. एक राजा, जो अश्वग्रीव नामक असुर के अंश से उत्पन्न हुआ था
[म. आ. ६१,१८] । महाभारत में प्राप्त निर्देशों से यह पांचालदेशीय, अथवा चेदिदेशीय प्रतीत होता है । इसके पुत्र का नाम हेमवर्ण था
[म. द्रो. २२.५७] । यह द्रौपदी के स्वयंवर में उपस्थित था
[म. आ. १७७.१०] । युधिष्ठिर के राजसूय यज्ञ के समय, भीम ने अपने पश्चिम दिग्विजय में इसे जीता था
[म. स. २६.८] । भारतीय युद्ध में यह पांडवों के पक्ष में शामिल था
[म. उ. १६९] । इसके अश्व तारकाओं से अंकित अंतरिक्ष के समान चितकबरे वर्ण के थे
[म. द्रो. २२.४०] । यह अत्यंत पराक्रमी महारथी था, जिसका कर्ण के द्वारा वध हुआ था
[म. क. ४०.५१] ।
रोचमान II. n. उरगा देश का एक राजा, जिसे अर्जुन ने अपने उत्तरदिग्विजय में जीता था
[म. स. २४.१८] ।
रोचमान III. n. (सो. वसु.) एक राजा, जो मत्स्य के अनुसार वसुदेव एवं उपदेवी का पुत्र था ।
रोचमान IV. n. (सू. शर्याति.) एक शर्यातिवंशीय राजा, जो आनर्त राजा का पुत्र था ।
रोचमान V. n. एक राजद्वय, जो भारतीय थुद्ध में द्रोण के द्वारा मारा गया
[म. द्रो. ४.७१] रोचमान VI. n. विश्वेदेवों में से एक ।