Dictionaries | References स संप्रति मौर्य Script: Devanagari Meaning Related Words संप्रति मौर्य प्राचीन चरित्रकोश | Hindi Hindi Rate this meaning Thank you! 👍 संप्रति मौर्य n. मगध देश का एक राजा, जो अशोक राजा का पौत्र, एवं कुनाल का पुत्र था । इसे चंद्रगुप्त (द्वितींय) नामांतर भी प्राप्त था । इसका राज्य काल २१६ ई. पू. - २०७ ई. पू. माना जाता है । यह जैन धर्म का एक श्रेष्ठ पुरस्कता था, एवं बौद्ध धर्म के इतिहास में अशोक का जो महत्त्व है, वहीं महत्त्व इसे जैन धर्म के इतिहास में दिया जाता है । जैन धर्म के प्रचार के लिए इसने अनेकानेक धर्मोपदेशक गांधार कपिशा आदि देशों में भेज दिये थे । यही नहीं इसने अपने सैन्यदल के अनेक योद्धाओं को भिक्षुवेष में धर्मप्रचारार्थ भेजा था ।संप्रति मौर्य n. एक बार इसके राज्य में लगातार बारह वर्षों तक अकाल उत्पन्न हुआ । इस कारण, अपने गुरु भद्रबहु के साथ यह दक्षिण भारत में स्थित श्रवणबेलगोल नामक नगर में आया । भद्रबाहु के निर्वाण के पश्चात् इसने चंद्रगिरि पर्वत पर प्राणत्याग किया । इसकी मृत्यु के पश्चात् शालिशुक मगध देश के राज गद्दी पर बैठा । तिब्बती साहित्य में इसके उत्तराधिकारी का नाम वृषसेन दिया गया है, जो संभवतः इसके उस प्रदेश में स्थित राज्य का राजा बन गया होगा । Comments | अभिप्राय Comments written here will be public after appropriate moderation. Like us on Facebook to send us a private message. TOP