सिंधुद्वीप n. (सो. अमा.) एक राजा, जो जह्नु राजा का पुत्र, एवं बलाकाश्र्व राजा का पिता था । जन्म से यह क्षत्रिय था, किन्तु आगे चल कर ‘पृथूदक तीर्थ’ में स्नान करने केकारण यह ब्राह्मण बन गया
[म. श. ३९.१०] ;
[अनु. ७.४] ।
सिंधुद्वीप (आंबरीष) n. (सू. इ.) एक राजा, जो विष्णु, वायु, एवं मत्स्य के अनुसार अंबरीष राजा का पुत्र, एवं अयुतायु राजा का पिता था । भागवत एवं हरिवंश में इसे नाभ राजा का पुत्र कहा गया है । सिंधुद्वीप आंबरीष नामक एक वैदिक सूक्तद्रष्टा का निर्देश ऋग्वेद में प्राप्त है
[ऋ.ग्वेद. १०.९] , जो संभवतः यही होगा ।
सिंधुद्वीप II. n. एक ऋषि, जो वेद नामक ऋषि का भाई था
[ब्रह्म. १६९.४] ।
सिंधुद्वीप III. n. एक ऋषि, जिसने वेदनाथ नामक ब्राह्मण का उद्वार किया था
[स्कंद. १.३.१४] ।