-
dēvakī f Business with gods and demons; raising, injecting, ejecting them &c.
-
देवकी n. देवक की कन्या एवं कृष्ण की माता । यह वसुदेव की पत्नी थी । इसके विवाह के समय आकाशवाणी हुई, ‘इसके अष्टम पुत्र के द्वारा मथुरा के कंस राजा का वध होगा’। इसलिये कंस ने इसे एवं इसके पति वसुदेव को करागृह में रखा । बाद में इसे कीर्तिमत्, सुषेष्ण भद्रसेन, ऋजु,संमर्दन, भद्र, बलराम तथा कृष्ण नामक आठ पुत्र हुएँ । कृष्णजन्म के बाद, उसे कंस से बचाने के लिये, कृष्ण को नंद के घर छोडने की सलाह इसने वसुदेव को दी थी । [पद्म. ब्र.१३] । बलराम तथा कृष्ण के पहले जन्मे हुएँ, इसके छः पुत्रों को कंस ने मार डाला । कृष्ण द्वारा कंसवध होने के बाद, देवकी तथा कृष्ण का मिलन हुआ । उसने देवकी की उसके मृत पुत्रों से भेट करवायी [भा.९.२४,१०.३,४४] । पूर्वजन्म में यह सुतपस् की पत्नी पृश्नि थी [भा.१०.३] । कृष्णनिर्याण की बात सुनते ही इसने अग्नि प्रवेश किया ।
-
देवकी [dēvakī] N. N. of a daughter of Devaka and wife of Vasudeva and mother of Kṛiṣṇa. -Comp.
-
dēvakī a Proceeding from the gods or demons; pertaining to divining, presaging, soothsaying, auguring. Ex. देवकी भाकीत, देवकी पीडा or बाधा or उपद्रव, देवकी कृत्य, देवकी चमत्कार. It is often used in conjunction with and distinction from राजकी, in like manner with अस्मानी & सुलतानी.
Site Search
Input language: