कथा-संग्रहः
भारतीय जन- मानस तथा परिवेश से प्रभावित उपदेशात्मक कथाएँ मानवी मन को सीख देती है ।
-
हितोपदेशम्
हितोपदेश भारतीय जन- मानस तथा परिवेश से प्रभावित उपदेशात्मक कथाएँ हैं। हितोपदेश की कथाएँ अत्यंत सरल व सुग्राह्य हैं। विभिन्न पशु- पक्षियों पर आधारित कहानियाँ इसकी खास-विशेषता हैं। रचयिता ने इन पशु-पक्षियों के माध्यम से कथाशिल्प की रचना की है। जिसकी समाप्ति किसी शिक्षापद बात से ही हुई है। पशुओं को नीति की बातें करते हुए दिखाया गया है। सभी कथाएँ एक- दूसरे से जुड़ी हुई प्रतीत होती है।
Type: INDEX | Rank: 1 | Lang: N/A
-
वेतालपञ्चविंशति
बेताल पचीसी पच्चीस कथाओं से युक्त एक ग्रन्थ है । इसके रचयिता बेतालभट्ट बताये जाते हैं जो न्याय के लिये प्रसिद्ध राजा विक्रम के नौ रत्नों में से एक थे । ये कथायें राजा विक्रम की न्याय-शक्ति का बोध कराती हैं ।
Type: INDEX | Rank: 1 | Lang: N/A
Folder
Page
Word/Phrase
Person
References : N/A
Last Updated :
November 11, 2016