जलकी सापेक्ष श्रेष्ठता
प्रस्तुत पूजा प्रकरणात भिन्न भिन्न देवी-देवतांचे पूजन, योग्य निषिद्ध फूल यांचे शास्त्र शुद्ध विवेचन आहे.
जलकी सापेक्ष श्रेष्ठता -- कुएँसे निकाले हुए जलसे झरनेका जल, झरनेके जलसे सरोवरका जल, सरोवरके जलसे नदीका जल, नदीके जलसे तीर्थका जल और तीर्थके जलसे गंगाजीका जल अधिक श्रेष्ठ माना गया है --
निपानादुद्भृतं पुण्यं तत: प्रस्त्रवणोदकाम् ।
ततोऽपि सारसं पुण्यं ततो नादेयमुच्यते ॥
तीर्थतोयं तत: पुण्यं गन्गातोयं ततोऽधिकम् ॥
'जहाँ धोबीका शिलापट रखा हो और कपड़ा धोते समय जहाँतक छीटे पड़ते हों, वहाँतकका जलस्थान अपवित्र माना जाता है' --
वासांसि धावतो यत्र पतन्ति जलबिन्दव: ।
तदपुण्यं जलस्थानं रजकस्य शिलांकितम् ॥
इसके पश्चात् नाभिपर्यन्त जलमें जाकर, जलकी ऊपरी सतह हटाकर कान और नाक बंदकर प्रवाहकी ओर या सूर्यकी ओर मुख करके स्नान करे । तीन, पाँच, सात या बारह डुबकियाँ लगाये । डुबकी लगानेके पहले शिखा खोल ले । गंगाके जलमें वस्त्र नहीं निचोड़ना चाहिये । जलमें मल-मूत्र त्यागना और थूकना अनुचित है । शौच-कालका वस्त्र पहनकर तीर्थोमें स्नान करना निषिध्द है ।
N/A
References : N/A
Last Updated : November 25, 2018
TOP