वह क्रम, व्यवस्था अथवा समय जिसमें उपस्थित व्यक्ति कोई काम एक बार बारी-बारी से संपादित करे
Ex. शराब का पहला दौर खत्म होते ही वह उठ गया ।;
मुशायरे का यह तीसरा दौर चल रहा है ।
ONTOLOGY:
अवस्था (State) ➜ संज्ञा (Noun)
अच्छे और बुरे अथवा सौभाग्य और दुर्भाग्य के दिनों का चलता रहनेवाला चक्र
Ex. ज़िदंगी के दौर में वे हमेशा संतुलित रहे ।
ONTOLOGY:
कार्य (Action) ➜ अमूर्त (Abstract) ➜ निर्जीव (Inanimate) ➜ संज्ञा (Noun)
उन्नति या वैभव के दिन
Ex. दौर के ख़त्म होते ही वह टूट गया ।
ONTOLOGY:
अवधि (Period) ➜ समय (Time) ➜ अमूर्त (Abstract) ➜ निर्जीव (Inanimate) ➜ संज्ञा (Noun)
किसी खेल में खेल का वह विभाग जिसमें एक निश्चित अवधि में खेलों की संख्या निश्चित होती है तथा हर एक खिलाड़ी की बारी आती है
Ex. भूपति-नोल्स की जोड़ी ने दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है ।
ONTOLOGY:
भाग (Part of) ➜ संज्ञा (Noun)
Wordnet:
gujરાઉન્ડ
kanರೌಂಡ್
kasدور , رَوُنٛڈ
kokरावंड
marफेरी
oriରାଉଣ୍ଡ
panਦੌਰ