-
अन्-अरण्य m. m.
N. of a king of अयोध्या, said by some to have been पृथु's father.
-
अनरण्य n. (सू.इ) त्रसदस्यु का पुत्र [भा.९.७.४.] । मत्स्य, ब्रह्मांड. , वायु तथा लिंग पुराणों के मत में यह संभूत का पुत्र है । यह जब अयोध्या में राज्य कर था तब रावण ने इस पर आक्रमण किया । उस समय इसने रावण से घमासान युद्ध किया । परंतु रावण अधिक बलवान होने से, इसकी संपूर्ण सेना नष्ट हुई । इसने रावण के अमात्य, मारीच, शुक्र, सारण तथा प्रहस्त का पराभव किया । परंतु जल्द ही यह धरती पर गिरा तथा मरतेमरते इसने रावण को शाप दिया कि, यदि मेरा तप, दान, हवन सत्य होंगे, तो मेरे वंश का द्शरथपुत्र राम समस्त कुल समवेत तुम्हारा नाश करेगा [वा.रा.यु.६०] ;[वा. रा. उ.१९] । युद्ध त्याग कर तप करते समय रावण ने इसका वध किया इसलिये इसने शाप दिया । इसका पुत्र त्रसदश्व । भविष्यके मत में यह त्रिंशदश्व का पुत्र है तथा इसने अठाईस हजार वर्षो तक राज्य किया ।
-
अनरण्यः [anaraṇyḥ] N. N. of a king of the solar race, a descendant of Ikṣvāku and king of Ayodhyā, who was overthrown by Rāvaṇa.
-
ANARAṆYA (ANĀRAṆYA) A King of the Ikṣvāku dynasty. [M.B., Ādi Parva, Chapter 1, Verse 236] . For genealogy, see IKṢVĀKU. Anaraṇya was a vegetarian. [M.B., Anuśāsana Parva, Chapter 115, Verse 59] . Rāvaṇa once attacked his country whom he challenged to a duel. In the duel Anaraṇya died. Before dying he cursed Rāvaṇa that he would be killed by Rāma, son of King Daśaratha. [Brahmāṇḍa Purāṇa, Chapter 45] .
Site Search
Input language: