Dictionaries | References

उछलना

   
Script: Devanagari

उछलना

हिन्दी (hindi) WN | Hindi  Hindi |   | 
 verb  वेग से ऊपर उठना   Ex. तालाब में मछलियाँ उछल रही हैं।; वह उछला और पेड़ की डाली पकड़कर झूल गया
ONTOLOGY:
गतिसूचक (Motion)कर्मसूचक क्रिया (Verb of Action)क्रिया (Verb)
 verb  सहसा चकित होने अथवा बहुत अधिक प्रसन्न होने की दशा में या आवेग आदि के कारण शरीर या उसके अंगों का आधार पर से हिलकर कुछ ऊपर उठना   Ex. कमरे में साँप देखकर वह उछला ।; माँ को देखकर बच्चा उछलने लगा
HYPERNYMY:
ONTOLOGY:
होना इत्यादि (VOO)">होना क्रिया (Verb of Occur)क्रिया (Verb)
 verb  झटका या धक्का लगने पर कुछ वेगपूर्वक ऊपर उठना   Ex. ग्वालन के सिर पर रखी बाल्टी का पानी उछल रहा है ।
HYPERNYMY:
ONTOLOGY:
अनैच्छिक क्रिया (Verbs of Non-volition)क्रिया (Verb)
 verb  बार-बार या रह-रहकर सामने आना या प्रत्यक्ष होना   Ex. उनकी काली करतूतें लाख छिपाने पर भी अखबारों में उछलती रहीं ।
HYPERNYMY:
ONTOLOGY:
अनैच्छिक क्रिया (Verbs of Non-volition)क्रिया (Verb)
Wordnet:
 verb  किसी के बल या आशा दिलाने पर कोई काम करना   Ex. वह तो नेता के दम पर उछल रहा है ।
ONTOLOGY:
कर्मसूचक क्रिया (Verb of Action)क्रिया (Verb)

Comments | अभिप्राय

Comments written here will be public after appropriate moderation.
Like us on Facebook to send us a private message.
TOP