Dictionaries | References

ककुद्मिन्

   { kakudmin }
Script: Devanagari

ककुद्मिन्     

ककुद्मिन् (रैवत) n.  (सू. शर्यति.) रेवत राजा का पुत्र । इसे रेवती नामक कन्या थी । उसे ले कर यह ब्रह्मदेव के पास उसके लिये वर पूछने गया । वहॉं गायन चालू होने के कारण, क्षणभर रुका । तदनंतर इसने ब्रह्मदेव से पूछा, तब ब्रह्मदेव हँस कर बोला, “तुम्हारे पृथ्वी से यहॉं आने तक पृथ्वी पर चार युगों के सत्ताईस चक्कर हो चुके है । सांप्रत द्वापारयुग में परमेश्वर अंश से बलराम का जन्म हुआ है, उसे यह कन्या दो" [भा९.३] । इसे रैवत कहते थे [विष्णु. ४.१.२१,२.१-२] । यह सौ भ्राताओं में ज्येष्ठ था इसकी राजधानी कुशस्थली थी । इसके वापस आने तक कुशस्थली की द्वारका बन गई थी [ब्रह्मांड. ३.६१. २२] ;[वायु. ८६.२७]

ककुद्मिन्     

A Sanskrit English Dictionary | Sanskrit  English
ककुद्—मिन्  mfn. mfn. peaked, humped, [MBh.] ; [VarBṛS.]
ROOTS:
ककुद् मिन्
ककुद्—मिन्  m. m. a mountain, [L.]
ROOTS:
ककुद् मिन्
a bullock with a hump on his shoulders, [BhP.]
N. of विष्णु, [Hariv.]
of a king of the आनर्तs, [Hariv. 644] ; [BhP. ix, 3, 29] ; [VP.]

ककुद्मिन्     

ककुद्मिन् [kakudmin]   a.
Peaked; furnished with a hump &c. m.
A bull with a hump on his shoulders; एवं ककुद्मिनं हत्वा [Bhāg.1.36.15.]
A mountain.
 N. N. of Viṣṇu; and of king रैवतक. ˚कन्या-सुता N. of Revatī and wife of Balarāma; ककुद्मिकन्यावक्त्रान्तर्वासलब्धाधिवासया [Śi.2.2.]

ककुद्मिन्     

Shabda-Sagara | Sanskrit  English
ककुद्मिन्  mfn.  (-द्मी-द्मिनी-द्मि)
1. Peaked.
2. Pumped.
 m.  (-द्मी)
1. A moun- tain.
2. A bull.
E. ककुद, and मिनि aff.
ROOTS:
ककुद मिनि

Comments | अभिप्राय

Comments written here will be public after appropriate moderation.
Like us on Facebook to send us a private message.
TOP