-
महाभिष n. (सू.इ.) इक्ष्वाकुवंश में उत्पन्न एक प्राचीन राजा, जो सत्यवादी तथा पराक्रमी था । कुंभ. कोणगों प्रति में ‘महाभिष’ के स्थान पर ‘महाभिषज’ नाम प्राप्त है । पूर्वजन्म में इसने एक सहस्त्र अश्वमेध, एवं सौ राजसूय यज्ञों के द्वारा इन्द्र को संतुष्ट कर के स्वर्गलोक प्राप्त किया था [म.आ.९१.१-२] ।
-
महाभिष n. एक बार जब यह ब्रह्मलोग गया, तब वहॉं इसने अन्य देवताओं ऋषियों तथा समस्त नदियों के साथ महानदी गंगा को भी देखा । जब इसने उसे देखा, तब गंगा के शरीर का वस्त्र हवा में उड रहा था, जिसे देख कर सब ने अपनी नजरें शीघ्र झुका ली । किन्तु महाभिष एकटक उसे देखता ही रहा । गंगा ने भी इसे प्रेमभरी दृष्टि से देखा, तथा दोनों एक दूसरे से स्नेहबन्धन में एकाएक बँध गये । दोनों के इस प्रेंमभरे खिंचाव को देख कर, ब्रह्मा ने दोनों को मृत्युलोक में जन्म लेने के लिए शाप दिया । यह सुनकर दोनों ने ब्रह्मदेव की क्षमा मॉंगते हुए अत्यधिक अनुनय विनय किया । तब ब्रह्मा ने ने कहा, ‘तुम लोग स्वर्गलोक वापस आओगे, किन्तु इसके लिए तुम दोंनो को न जाने कितना पुण्य करना पडेगा’। इस शाप के अनुसार, महाभिष सोमवंश में उत्पन्न होकर शंतनु नाम से प्रसिद्ध हुआ, तथा गंगा इसकी पत्नी बनी [म.आ.९१.१] ;[दे.भा.२.३] ;[भा.९.२२] ; शंतनु देखिये ।
-
महाभिष m. m.
N. of a sovereign of the race of इक्ष्वाकु, [MBh.] ; [Kād.] ; [BhP.]
Site Search
Input language: