Dictionaries | References

ग्लुचुकायन

   
Script: Devanagari

ग्लुचुकायन     

ग्लुचुकायन (ग्लौगनिकाई) (गणराज्य) n.  एक गणराज्य (सिकंदर आक्रमणकालीन - उत्तर पश्चिम भारतीय लोकसमूह एवं गणराज्य)
जो उत्तरी पश्चिम भारत में केकय जनपद के समीप ही स्थित था । पतंजलि के महाभाष्य में वाहीक देश में स्थित ‘ ग्लुचुकायन ’ गण का निर्देश प्राप्त है, जो संभवतः ये ही होगा [महा. २.२९६ - २९७] । इस गणराज्य में कुल ३७ ग्राम थे, जिन पर सिकंदर ने विजय प्राप्त की थी, एवं इस देश का शासन अपने मित्र केकयराज पोरस के हाथों सौंप दिया ।

Comments | अभिप्राय

Comments written here will be public after appropriate moderation.
Like us on Facebook to send us a private message.
TOP