Dictionaries | References

जावाल

   
Script: Devanagari

जावाल     

जावाल n.  महाशाल तथा सत्यकाम का मातृक नाम । एक सत्र का यह गृहपति था [सां.ब्रा.२३.५]
जावाल II. n.  भृगुकुल का गोत्रकार ।
जावाल III. n.  विश्वामित्र का एक पुत्र ।
जावाल IV. n.  विश्वामित्रकुल का गोत्रकार तथा एक ऋषिगण ।
जावाल V. n.  ब्रह्मांड मत में व्यास की यजुःशिष्य परंपरा के, याज्ञवल्क्य का वाजसनेय शिष्य (व्यास देखिये) ।
जावाल VI. n.  भास्करसंहिता के तंत्रसारतंत्र का कर्ता [ब्रह्मवै.२. १६]

Comments | अभिप्राय

Comments written here will be public after appropriate moderation.
Like us on Facebook to send us a private message.
TOP