शारदीय नवरात्र का एक उत्सव जिसमें लड़के बाँस की खप्पचियों से टेसू बनाते हैं और उसमें दीप जलाकर, गाते हुए घर-घर जाते हैं तथा वहाँ से पैसे या अनाज पाते हैं
Ex. टेसू पाँच दिनों तक (विजयादशमी से लेकर पूर्णिमा तक) चलता है ।
ONTOLOGY:
सामाजिक घटना (Social Event) ➜ घटना (Event) ➜ निर्जीव (Inanimate) ➜ संज्ञा (Noun)
शारदीय नवरात्र के टेसू नामक उत्सव पर लड़कों द्वारा गाया जानेवाला गीत
Ex. इमली के जड़ से निकली पतंग, नौ सौ मोती नौ सौ रंग, रंग रंग की बनी कमान , टेसू आया घर के द्वार, खोलो रानी चंदन किवार - ये टेसू है ।
ONTOLOGY:
अमूर्त (Abstract) ➜ निर्जीव (Inanimate) ➜ संज्ञा (Noun)
बाँस की खपच्चियों, मिट्टी, घास आदि का बनाया हुआ पुतला जिसके जोड़ों या हाथ पर दीप जलाकर लड़के टेसू का त्यौहार मनाते हैं
Ex. बाज़ार में बना बनाया टेसू मिलता है ।
ONTOLOGY:
मानवकृति (Artifact) ➜ वस्तु (Object) ➜ निर्जीव (Inanimate) ➜ संज्ञा (Noun)